Noida: Lord of the Drinks में पार्टी के दौरान स्क्रीन पर चलाई गई रामायण, दर्ज हुई FIR, दो गिरफ्तार

Noida: Lord of the Drinks में पार्टी के दौरान स्क्रीन पर चलाई गई रामायण, दर्ज हुई FIR, दो गिरफ्तार

एक बार फिर से भगवान श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक व्यवहार अपनाया गया है। इस बार भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर काफी आपत्ति जताई जा रही है। इस बार नोएडा के लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण को डब किया गया है।

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें पब का मालिक और मैनेजर अभिषेक शामिल है। इस मामले में पुलिस ने ये जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर टीवी धारावाहिक रामायण का डब किया गया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। कहा जा रहा है कि कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस रावण के पात्र दिख रहे हैं और उनकी पृष्ठभूमि में आधुनिक संगीत बजता सुनाई दे रहा है।

अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ‘‘वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल हुआ और बताया जा रहा है कि यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ गार्डन गैलेरिया मॉल में बने बार लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स में शराब पार्टी के दौरान स्क्रीन पर रामायण का वीडियो प्रसारित किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हौ और बार के मालिक मीनांक कुमार एवं प्रबंधक अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि डीजे संचालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (सद्भावना के लिए हानिकारक कार्य या सार्वजनिक शांति भंग कर सकने वाला कार्य) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्लिप का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए एक इंटरनेट उपयोगकर्ता ने रेस्टो-बार में तोड़-फोड़ की धमकी दी।


 r08xb8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *