IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, ऋतुराज से आगे निकला बैटर, विकेटों में 3 बॉलर बराबरी पर

IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, ऋतुराज से आगे निकला बैटर, विकेटों में 3 बॉलर बराबरी पर

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में मैच जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहे हैं, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप दी जाती है जबकि सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले का पर्पल कैप पर कब्‍जा होता है. ऑरेज कैप के लिहाज से बात करें तो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)शनिवार तक बढ़त बनाए हुए थे लेकिन रविवार के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्‍स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रनों के अंतर की न केवल भरपाई की बल्कि मौजूदा सीजन में 200 रन के आंकड़े के पार पहुंचने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए.धवन के तीन मैचों के बाद 225 रन हैं.रनों के लिए इस दौड़ में ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के डेविड वॉर्नर तीसरे स्‍थान पर हैं, तीन मैचों के बाद ही गायकवाड़ के 189 और वॉर्नर के 158 रन हैं. चौथे स्‍थान पर जोस बटलर हैं जिनके खाते में अभी 152 रन हैं. आईपीएल में धवन इस बार पंजाब, गायकवाड़ चेन्‍नई, वॉर्नर दिल्‍ली और बटलर राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेल रहे हैं.

पर्पल कैप को लेकर रेस भी फिलहाल ‘फोटो फिनिश’ की ओर बढ़ती लग रही है. तीन गेंदबाजों-मार्क वुड, राशिद खान और युजवेंद्र चहल के इस समय 8-8 विकेट हैं, हालांकि वुड ने यह विकेट दो मैचों में लिए हैं और औसत के मामले में भी वे अन्‍य दोनों गेंदबाजों से बेहतर हैं.राशिद और चहल ने तीन मैचों के बाद 8-8 विकेट हैं और दोनों का ही औसत 11.75 का है.पांच गेंदबाजों के खाते में छह-छह विकेट हैं जिसमें रवि बिश्‍नोई, सुनील नरेन, अल्‍जारी जोसेफ, मोहम्‍मद शमी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. वैसे, पर्पल कैप की बात करें तो भारत के भुवनेश्‍वर कुमार और हर्षल पटेल यह दो-दो बार हासिल कर चुके हैं.

आईपीएल के ऑरेंज कैप के अब तक के विजेता

2008-शॉन मार्श (पंजाब)

2009-मैथ्‍यू हेडन (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2010-सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)

2011-क्रिस गेल(आरसीबी बेंगलोर)

2012 -क्रिस गेल(आरसीबी बेंगलोर)

2013-माइक हसी (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2014-रॉबिन उथप्‍पा (कोलकाता नाइटराइडर्स)

2015- डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

2016 – विराट कोहली (आरसीबी बेंगलोर)

2017 – डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

2018 – केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

2019 – डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

2020 -केएल राहुल (किंग्‍स इलेवन पंजाब)

2021 -ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2022 -जोस बटलर (राजस्‍थान रॉयल्‍स)


आईपीएल के पर्पल कैप के अब तक के विजेता

2008-सोहेल तनवीर (राजस्‍थान रॉयल्‍स)

2009-आरपी सिंह (डेक्‍कन चार्जर्स)

2010-प्रज्ञान ओझा (डेक्‍कन चार्जर्स)

2011-लसिथ मलिंगा(मुंबई इंडियंस)

2012-मार्ने मार्केल (दिल्‍ली)

2013-ड्वेन ब्रावो (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2014-मोहित शर्मा (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2015-ड्वेन ब्रावो (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2016 – भुवनेश्‍वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

2017 – भुवनेश्‍वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

2018 – एंड्रयू टाय (पंजाब)

2019 -इमरान ताहिर (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

2020 -कागिसो रबाडा (दिल्‍ली)

2021 -हर्षल पटेल (आरसीबी बेंगलोर)

2022 -युजवेंद्र चहल (राजस्‍थान रॉयल्‍स)


 yawk80
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *