लॉकी फर्ग्यूसन ने रफ्तार से बरपाया कहर, फेंकी IPL 2023 सीजन की सबसे तेज गेंद

लॉकी फर्ग्यूसन ने रफ्तार से बरपाया कहर, फेंकी IPL 2023 सीजन की सबसे तेज गेंद

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) इनदिनों आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी रफ्तार का जादू दिखा रहे हैं. फर्ग्यूसन कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आईपीएल के 16वें सीजन में शिरकरत कर रहे हैं. मौजूदा समय में दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक लॉकी ने गुजरात टाइटंस (GT v KKR) के खिलाफ मौजूदा आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी. फर्ग्यूसन की प्रतिस्पर्धा भारत के उमरान मलिक (Umran Malik) से होगी. उमरान इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं.

गुजरात टाइटंस की पारी का चौथा ओवर लॉकी फर्ग्यूसन डालने आए. लॉकी ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद ओपनर शुभमन गिल को जो डाली उसकी स्पीड 154.4 kmph मापी गई. गिल ने इस गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेलकर एक रन लिया. इसके बाद जो दो गेंदों उन्होंने फेंकी उसकी स्पीड क्रमश: 150 kph और 151.4 kph मापी गई. फर्ग्यूसन ने आईपीएल के 15वें सीजन में यानी पिछले साल 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. यह पिछले सीजन की सबसे तेज गेंद थी.

आईपीएल के इस सीजन उमरान मलिक ने 149.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी जो सबसे तेज थी. उमरान मलिक ने राजस्थान रॉयल्स के ओपनर देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ यह गेंद डाली थी. इस मैच में 15वें ओवर मे उमरान ने 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. लेकिन अब फर्ग्यूसन ने उमरान के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

लॉकी फर्ग्यूसन ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 40 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. कीवी पेसर ने कई बार अपनी रफ्तार से बैटर्स को छकाया है. वह पिछले साल आईपीएल में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थेकोलकाता ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया. केकेआर ने 200 से ज्यादा का टारगेट आखिरी गेंद पर हासिल किया. नाइटराइडर्स की ओर से रिंकू सिंह ने धमाकेदार बैटिंग की. उहोंने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े.


 g21n67
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *