New Delhi: राशिद की Hat-trick खेल पलटने वाली थी लेकिन, रिंकू सिंह की धांसू पारी पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

New Delhi: राशिद की Hat-trick खेल पलटने वाली थी लेकिन, रिंकू सिंह की धांसू पारी पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

नई दिल्ली: आईपीएल- 2023 के रविवार के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) हर किसी के चहेते बन गए हैं. क्‍या आम और क्‍या खास….हर कोई उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ के इस क्रिकेटर की प्रशंसा कर रहा है. भारत में ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले जाने वाले सचिन तेंदुलकर और पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रिंकू की इस पारी को वेरी-वेरी स्‍पेशल बताया है. रिंकू ने केकेआर की ओर से कल ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेगी.मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और उसके महज तीन विकेट शेष थे. रिंकू को छोड़कर अन्‍य सभी स्‍थापित बल्‍लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे और जीत असंभव नजर आ रही थी ऐसे में रिंकू ने यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों पर छक्‍के जड़कर अनहोनी को होनी बना दिया.

मैच के बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके रिंकू की पावर हिटिंग के कुछ खास बताया है. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक मैच जिसका रुख लगातार बदलता रहा.किसी को लगा कि राशिद खान की हैट्रिक गेम बदलने वाली थी लेकिन रिंकू की पावर हिटिंग कुछ खास था.आखिरी के कुछ क्षणों का पूरा लुत्‍फ उठाया.यह अद्भुत खेल हमें सिखाता रहता है कि यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता.”

बल्‍लेबाजी शैली के कारण सचिन के ही डुप्‍लीकेट माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी रिंकू की तारीफ की है. उन्‍होंने लिखा, “लॉर्ड रिंकू प्रशंसा के पात्र हैं, रन चेज में आखिरी के ओवर में पांच बॉल पर पांच छक्‍के.रन चेज में आखिरी ओवर की ऐसी सर्वश्रेष्‍ठ हिंटिंग में से एक.”

कोच चंद्रकांत पंडित बोले-इससे पहले दो सर्वश्रेष्‍ठ पारी देखी थीं

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के कोच चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं,”अगर अपने 43 साल क्रिकेट करियर की बात करें तो इससे पहले 2 बेस्ट पारी देखी थी.इसमें एक शास्त्री की पारी शामिल है जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6 छक्के लगाए थे. और दूसरी जावेद मियांदाद की जब उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा था.इसके बाद मैं रिंकू सिंह को यह करते देख रहा हूं.” कोच ने इसके साथ ही कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की पारी को भी सराहा.पंडित ने उमेश यादव की भी तारीफ की जिन्‍होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी थी.


 90nm2m
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *