नई दिल्ली: आईपीएल 2013 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो पारी खेली उसकी गूंज अभी भी जेहन में ताजा है. केकेआर के रिंकू के यश दयाल (Yash Dayal) के ओवर में लगाए गए लगातार 5 छक्कों को भला कैसे इतनी जल्दी भुलाया जा सकता है. एक ओर जहां धमाकेदार पारी खेलने के लिए रिंकू को बधाई मिल रही है वहीं दूसरी ओर यश दयाल के प्रति लोग सहानुभूति जता रहे हैं. इनमें खुद रिंकू सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने यश दयाल के लिए दिल छूने वाला मैसेज भेजा है. रिंकू मुश्किल समय में यश दयाल को सहारा देने में लगे हैं.
‘मोटिवेट करने का छोटा सा प्रयास किया’
इंडिया टूडे से बातचीत में रिंकू सिंह ने कहा, ‘ मैंने मैच के तुरंत बाद यश को मैसेज किया. मैंने उसे कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. आपने पिछले साल वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था.’ रिंकू ने कहा कि मैंने उसे मोटिवेट करने का छोटा सा प्रयास किया. रिंकू सिंह ने आईपीएल के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग कर हारी हुई बाजी कोलकाता को जीता दी.
रिंकू सिंह के आइडल हैं सुरेश रैना
रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे. इस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 228.57 रहा. रिंकू की इस बेजोड़ पारी के दम पर कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया. रिंकू सिंह ने आगे कहा, ‘ मेरे आइडल सुरेश रैना हैं. वह एक बेहतरीन फील्डर हैं और लोअर ऑर्डर के बैटर भी हैं. मेरा सपना भारत के लिए खेलना है.’ केकेआर अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. यह मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा.