नई दिल्ली: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटर्स पर नोटों की बारिश करता है. ऐसे में बीसीसीआई अधिकारी कहां इससे अछूते रहने वाले हैं. बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने अपने लिए ऐसी व्यवस्था की है जिसके तहत वो भी खूब मालामाल हो जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक बीसीसीआई की मीटिंग, विदेशी दौरों पर जाने वाले आला अधिकारियों को प्रति दिन के हिसाब से 82 हजार तक खर्चा दिया जाएगा. इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
बताया गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और ट्रेजरर को बोर्ड विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है. प्रत्येक विदेशी दौरे के लिए इन चार उच्च अधिकारियों को प्रति दिन के हिसाब से 82 हजार रुपये की रकम दी जाएगी. प्रत्येक बीसीसीआई मीटिंग के लिए ये अधिकारी बोर्ड से 40 हजार रुपये प्राप्त करने के हकदार होंगे.
न्यूज एजेंसी की तरफ से आगे जानकारी दी गई कि काम से संबंधित ट्रैवल के लिए बीसीसीआई अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और ट्रेजरर को 30 हजार प्रति दिन देगी. इसी तर्ज पर घरेलू ट्रेवल के लिए भी प्रति दिन के हिसाब से 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा विदेशी दौरों पर ये अधिकारी फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में सफर कर सकेंगे.
बता दें कि बीसीसीआई अपने सेंट्रल कांट्रैक्ट के अंदर ए प्लस कैटेगिरी में आने वाले क्रिकेटर्स को प्रति वर्ष सात लाख रुपये देती है. इसके अलावा ए श्रेणी के क्रिकेटर्स को पांच लाख रुपये दिए जाते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर ए प्लस श्रेणी का हिस्सा हैं. हार्दिक पंड्या को ए कैटेगिरी में रखा गया है.