Lava Blaze 2: सस्ते में लॉन्च हुआ तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 13MP डुअल कैमरा और 18W की चार्जिंग

Lava Blaze 2: सस्ते में लॉन्च हुआ तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 13MP डुअल कैमरा और 18W की चार्जिंग

नई दिल्ली: नोएडा बेस्ड टेक कंपनी लावा (Lava) ने भारत में नया Lava Blaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नए स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है. हालांकि भारत में इसकी बिक्री 18 अप्रैल से अमेजन और लावा इंडिया के माध्यम से शुरू होगी. Lava Blaze 2 का मुकाबला मोटोरोला और रियलमी के बजट smartphones के साथ होगा.

हालांकि कंपनी ने नए Lava Blaze 2 में 5जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं दिया, जो धीरे-धीरे भारतीय मोबाइल ग्राहकों के बीच एक अनिवार्य विशेषता बनती जा रही है. अगर आप 5G डिवाइस चाहते हैं, तो 11,999 रुपये की किफायती कीमत पर Blaze 5G खरीद सकते 

क्या हैं Lava Blaze 2 के फीचर्स

Lava Blaze 2 को कंपनी ने Unisoc T616 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है. यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 18W चार्जिंग (टाइप-सी) सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया है.

कैमरा सेटअप क बात करें तो Lava Blaze 2 में 13-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स और ऑडियो नोट्स शामिल हैं.

डिवाइस पर मिलेगा ‘फ्री होम सर्विस’

लेटेस्ट Blaze 2 के लॉन्च के साथ, लावा बजट सेगमेंट में मोटोरोला और रियलमी जैसे ब्रांडों पर बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी, जिनके इसी प्राइस रेंज में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. नई Lava Blaze 2 को ग्लास ऑरेंज और ग्लास ब्लू रंगों में खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Amazon के जरिए शुरू होगी. लावा वारंटी के तहत उपकरणों के लिए “मुफ्त होम सर्विस” का भी वादा कर रही है.


 33n9e7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *