आज कल चारों तरफ एआई की धूम है. कोई इससे तस्वीरें बना रहा है तो कोई ये देख रहा है कि भविष्य में दुनिया कैसी दिखेगी. इसी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आधारित है ChatGPT. आप इससे कोई भी सवाल कर सकते हैं.
चैटजीपीटी की तरह ही अन्य एआई टूल भी हैं जिनका इस्तेमाल आप सीधे अपने वॉट्सऐप पर कर सकते हैं
अब अगर आपको काम करते समय किसी जानकारी की जरूरत पड़ी तो आपको गूगल खंगालने की जरूरत नहीं होगी
ये एआई टूल आपको तुरंत आपके सवाल से संबंधित सारी जानकारी आपको दे देंगे
आप अपनी ऑफिस की मीटिंग के दौरान, स्कूल के असाइनमेंट या फिर घर पर कोई उपकरण फिक्स करते हुए इससे सवाल पूछ सकते हैं.
इसे आप बड़ी आसानी से अपने वॉट्सऐप पर सेट भी कर सकते हैं. आइए देखते हैं ये कैसे होगा
BuddyGpt भी Chatgpt की तरह एआई है. आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर बस try for free on whatsapp पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आप सीधे वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां आपसे एआई लैंग्वेज सेट करने के लिए कहेगा. भाषा चुनने के बाद आप सवालों का सिलसिला शुरू कर सकते हैं