Bengal Violence पर ममता बोलीं- भाजपा के कारण हुई घटना, जब स्थिति सामान्य है, तो फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत

Bengal Violence पर ममता बोलीं- भाजपा के कारण हुई घटना, जब स्थिति सामान्य है, तो फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत

रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल के दो शहर हावड़ा और हुगली में हिंसा हुई थी। इसको लेकर राजनीति भी खूब हुई। भाजपा पूरी तरीके से इस मामले को लेकर ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है। भाजपा का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि घटना भाजपा के कारण ही हुई है। अपने बयान में ममता ने कहा कि भाजपा के कारण हुई घटना... पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी मर्ज़ी से बिना किसी अनुमति के समय बदल दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बैठक में, उन्होंने कहा कि वे इसे दोपहर में करेंगे लेकिन लोगों को भड़काने के लिए जानबूझकर नमाज के समय रैली निकाली। ममता के कहा कि हाईकोर्ट ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण में आ गई है, भाजपा हिंसा को और भड़काने के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेज रही है... जब सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, तो फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत है? इससे पहले ममता ने राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा कराने का भाजपा पर मंगलवार को आरोप लगाया और कहा कि वह किसी दंगाई को बच कर भागने नहीं देंगी तथा ‘‘दंगाबाज’’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 1795j7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *