उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियां भी कर रहे हैं। प्रयागराज के चर्चा जबरदस्त तरीके से जारी है। प्रयागराज नगर निगम चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने यहां से माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट दिया था। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड मामले में उनके नाम आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने आज अतीक अहमद की पत्नी का टिकट ही काट दिया है। इसको लेकर मायावती ने बकायदा मीडिया में एक वक्तव्य जारी किया है।
मायावती ने कहा कि प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी न अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य को वहां मेयर का टिकट नहीं देगी। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में शाइस्ता परवीन 50000 रुपये की इनामी है जिसे लगातार उत्तर प्रदेश की पुलिस तलाश कर रही है।
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं। BSP ने इन चुनावों को पूरी तैयार और दमदारी से लड़ेगी। उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुये राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी।