Arunachal Pradesh: अमित शाह का चीन को करारा जवाब, बोले- हमारी जमीन पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता

Arunachal Pradesh: अमित शाह का चीन को करारा जवाब, बोले- हमारी जमीन पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल दौरे पर हैं। अरुणाचल प्रदेश की किबिथू में उन्होंने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने चीन पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत की जमीन को हथियाने का जमाना चला गया है। अरुणाचल प्रदेश की जमीन से अमित शाह ने चीन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सुई की नोक इतनी भी जमीन भारत से कोई छीन नहीं सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश की जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता। हमारी जमीन पर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। आपको बता दें कि आज ही चीन ने अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर सवाल उठाया था। इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 चीजों के नाम बदल दिए थे। भारत ने तब करारा जवाब दिया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो सकता है क्योंकि हमारे ITBP के जवान और सेना हमारी सीमाओं पर दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम पर बुरी नजर डालने की ताकत किसी में नहीं है। उन्होंने कहा कि अब सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है। यहां से पलायन रूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों में विकास की धारा पहुंची है।

Leave a Reply

Required fields are marked *