Allu Arjun का नया लुक रिलीज, खौफनाक महिला के रूप में दिखे डैशिंग स्टार

Allu Arjun का नया लुक रिलीज, खौफनाक महिला के रूप में दिखे डैशिंग स्टार

पुष्पा 2 (Pushpa: the Rule) पहले से ही साल की मोल्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. आज अल्लू अर्जुन का बर्थडे है और इससे एक दिन पहले ही उन्होंने फिल्म से नया अपडेट दिया है. पुष्पा 2 की टीम ने एक टीजर रिलीज किया है जिसे जरिए अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर छा गए हैं. कुछ समय पहले जिसमें अल्लू अर्जुन को एक अलग लुक में दिखाया गया था और अब एक बार फिर उनका फिल्म से नया लुक रिवील हुआ है. नए पोस्टर में अभिनेता पहली फिल्म के लुक से पूरी तरह अलग हैं और इसे देखने के बाद करोड़ों फैंस की फिल्म के लिए एक्साइमेट बढ़ गई है.

नए लुक में महिला के वेशभूषा में दिखे अल्लू अर्जुन

जहां एक शॉर्ट टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो वहीं अल्लू अर्जुन के खौफनाक पोस्टर को देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. जैसे ही टीम ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया तो तुरंत ये फीचर सभी जगह वायरल होने लगी. रंग-बिरंगे पोस्टर में अल्लू अर्जुन पहचान में भी नहीं आ रहे हैं कि ये वही डैशिंग स्टार है. उन्होंने साड़ी- ब्लाउज पहना हुआ है लेकिन इसे अलग तरह से स्टाइल किया गया है.

अभिनेता ने हाथों में चूड़ियां और उंगलियों में हैवी रिंग पहनी हुई है. वे गले में फूल- नीबू की माला और नाक में नथुनी कैरी की हुई है. साथ ही वे एक हाथ में बंदूक लिए हुए खौफनाक नजर आ रहे हैं. पोस्टर के विरोधाभासी सौंदर्यशास्त्र और अल्लू अर्जुन के लुक पर फिल्म के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया है. एक महिला के वेशभूषा में अभिनेता लोगों का जबरजस्त अटेंशन पा रहे हैं. उनका ये रूप एक तरह के तांत्रिक जैसा लग रहा है.

पुष्पा 2 की स्टार कास्ट

बॉडी पर नीला रंग वाला अल्लू अर्जुन का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इसमें एक चीज पहली तरह देखने को मिली वो है अभिनेता का स्डैंडिग पोज. वे एक हाथ में रिवॉल्वर थामे उसी अंदाज में दिख रहे हैं जैसे पुष्पाः द राइज में दिखे थे. फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं और सीक्वल पुष्पा 2: द रूल भी रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस होगी. फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा और इसका बजट भी पहले से काफी ज्यादा होने वाला है. इसमें फहद फासिल और अनसुया भारद्वाज भी अहम रोल में होंगे. फिल्म में कलाकारों की एक और टुकड़ी होगी जो अभी भी सामने नहीं आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि साईं पल्लवी टीम में शामिल होंगी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये फिल्म साल के अंत में रिलीज हो सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *