New Delhi: संभाल नहीं सकते तो ऐसे कपड़े पहनते क्यों हो, गिरने से बाल-बाल बचीं जाह्नवी कपूर, महिला ने आकर संभाली ड्रेस

New Delhi: संभाल नहीं सकते तो ऐसे कपड़े पहनते क्यों हो, गिरने से बाल-बाल बचीं जाह्नवी कपूर, महिला ने आकर संभाली ड्रेस

मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में एक हैं. उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर चर्चा में है. इन सब के बीच उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया. इस अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर चलने के दौरान बाल-बाल गिरने से बचीं. वह अपनी ही ड्रेस की वजह से लड़खड़ा गईं. इतना ही नहीं, इस दौरान एक महिला उनकी ड्रेस को झुककर संभालते हुए भी नजर आईं. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Video) ने अवॉर्ड फंक्शन के लिए पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी पीले रंग के खूबसूरत थाई हाई-स्लिट गाउन पहने हुए रेड कार्पेट की और बढ़ रही हैं. उनके गाउन की ट्रेल काफी लंबी है और वह काफी पीछे तक जमीन पर छू रही है. तभी उनकी ड्रेस का एक हिस्सा उनकी सैंडल से दब जाता है.

जाह्नवी कपूर लड़खड़ा जाती हैं और गिरने से बाल-बाल बचती हैं. वह तुरंत अपने दांतों तले जीभ दबाती हैं. वहां मौजूद पैपराजी उन्हें संभल कर आराम से चलने के लिए कहते हैं. तभी एक महिला उनकी ओर आती है और उनके गाउन को झुककर अपने हाथों से उठाकर सहेजती है. यह महिला उनकी स्टाइलिस्ट थीं.

जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है

जब फोटोग्राफर्स ने जाह्नवी कपूर के लुक की तारीफ करते हैं, तो वह कहती हैं, “बहुत ओवरएक्टिंग कर रहे हैं आप लोग आजकल, सब सुन रही हूं मैं.” जाह्नवी के इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया. इस वीडियो को देखने के बाद जाह्नवी को उनके व्यवहार के लिए खूब लताड़ा. एक यूजर ने लिखा, “जब चल नहीं सकते तो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हो?”

Leave a Reply

Required fields are marked *