यरुशलम: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब एक जंग छिड़ गई है. इजराइल और लेबनान (Israel-Lebanon War) के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है. कल लेबनान द्वारा दर्जनों रॉकेट दागने के बाद अब इजराइल ने पलटवार किया है. इजराइली सेना का कहना है कि उसने लेबनान में हमले शुरू किए हैं और लेबनानी टीवी स्टेशन ने दक्षिणी शहर सोर में विस्फोटों की सूचना भी दी है.
टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने जब कहा कि वह अब हवाई हमले शुरू करने जा रहा है, उसके बाद ही दक्षिणी लेबनान के सोर शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं. इजराइल ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि गुरुवार दोपहर को इजराइल में 30 से अधिक रॉकेट दागे गए थे. इजराइली सेना ने सुबह 4 बजे एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा था, ‘वह फिलहाल लेबनान में हमला कर रहा है.’ बयान में कुछ और जानकारी नहीं दी गई.
रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के अधिकारियों और सेना का कहना कि गुरुवार दोपहर को दक्षिणी लेबनान से दर्जनों रॉकेट दागे गए थे. अधिकारियों का कहना है कि 34 रॉकेट सीमा की ओर दागे गए थे, जिनमें से 5 इजराइल में आकर गिरे. बाकी रॉकेट आयरन डोम ने गिरा दिए. इसके बाद यरुशलम के ठीक उत्तर में वेस्ट बैंक में गुरुवार रात हुई गोलीबारी में एक इजराइली सैनिक घायल हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक 2006 के युद्ध के बाद से लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेटों की यह सबसे बड़ी संख्या होगी. 2006 की जंग के दौरान भी इजराइल में हजारों रॉकेट लॉन्च किए गए थे. इतना ही नहीं अगस्त 2021 में हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल में 19 रॉकेट दागे थे.