नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का दसवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स (SRH vs LSG) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ ने इस मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की. लखनऊ ने ये मुकाबला 5 विकेट से जीता. लखनऊ सुपर जायंट्स के 10वीं फेल ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने गेंदबाजी से कमाल किया फिर बैटिंग में भी अपने तीखे तेवर दिखाए.
क्रुणाल पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. उन्होंने ओपनर अनमोलप्रीत सिंह और मयंक अग्रवाल को आउट किया. फिर उन्होंने हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम को पहली गेंद पर चलता किया. उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सुपरजायंट्स की टीम हैदराबाद को 121 रनों पर ही रोकने में कामयाब हुई. लखनऊ ने चेज करते हुए 16 ओवर में ही जीत हासिल की. क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया था.
10वीं फेल हैं क्रुणाल पंड्या
क्रुणाल पंड्या ने क्रिकबज के एक शो में कहा था,”युवा दिनों में मेरे और हार्दिक के ज्यादा दोस्त नहीं थे. हम स्कूल जाते थे और फिर ग्राउंड पर जाते थे. मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था. मैं तो 10वीं में 3 बार फेल हुआ, लेकिन मैंने हार नहीं मानी थी, उसके बाद भी मैने कॉलेज पास किया. कहीं ना कहीं मेरे अंदर डर भी था कि अगर क्रिकेट में कुछ नहीं हुआ तो पढ़ाई जरूरी है, कुछ ना कुछ तो कर ही लेंगे.’
क्रुणाल पंड्या का करियर
बता दें कि क्रुणाल पंड्या भारत के लिए 5 वनडे और और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 130 और 124 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है. वही आईपीएल की बात करें, तो उन्होंने 101 मैचों में 1384 रन बनाए है और 64 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.