नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज हुए 1 हफ्ते से अधिक समय हो चुका है. सभी टीमों ने फाइनल की राह पकड़नी शुरू कर दी है. कुछ टीमों ने हार के साथ शुरुआत करने के बाद वापसी कर ली है, तो कुछ टीमें अभी विजय रथ पर सवार चल रही हैं. इनमें से एक पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस भी शामिल है. इस टीम को सीजन की शुरुआत हार के साथ करने की आदत सी हो गई है, लेकिन अब रोहित शर्मा एंड कंपनी यू टर्न मारने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रोहित शर्मा की टीम का सामना होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े में होगा. मुंबई इंडियंस ने साल 2013 के बाद हर सीजन में पहला मुकाबले में हार झेली है. लेकिन उसमें से पांच बार मुंबई ने जबरदस्त वापसी करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है. इस सीजन की शुरुआत में भी मुंबई को पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. अब रोहित शर्मा के पास अपनी टीम को होमग्राउंड पर जीत दिलाने का शानदार मौका है.
वानखेड़े में मुंबई का पलड़ा भारी
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें सीएसके ने सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि मुंबई ने 4 बार अपना झंडा फहराया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है. सीएसके ने पिछले मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ को शिकस्त दी थी. ऐसे में मुंबई को चेन्नई की बल्लेबाजी से सावधान रहना होगा.