New Delhi: गोल-मटोल बेटे को मां ने बनाया फिट, कोहली का वीडियो दिखा सीने में जलाई आग, 20 लाख का खिलाड़ी IPL में हिट

New Delhi: गोल-मटोल बेटे को मां ने बनाया फिट, कोहली का वीडियो दिखा सीने में जलाई आग, 20 लाख का खिलाड़ी IPL में हिट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का मंच साबित हुआ है. आईपीएल से भारत को कई सितारा खिलाड़ी मिले हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया है. इसी में से एक हैं तमिलनाडु के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन. वो, आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. साईं सुदर्शन ने पिछले साल आईपीएल में ही डेब्यू किया था. पिछले साल उन्होंने गुजरात टाइंटस के लिए 5 मैच खेले थे और 1 अर्धशतक की मदद से 145 रन बनाए थे.

साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्हें केन विलियम्सन के चोटिल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 3 नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था और 21 साल के इस बल्लेबाज ने 48 गेंद में 62 रन ठोक डाले थे. साईं सुदर्शन ने इस मैच में एनरिक नॉर्खिया की 150 किमी प्रति घंटे की तूफानी गेंद पर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से उड़ाकर चौका मारा था और अपनी फिफ्टी पूरी की थी. इसी मैच में इस युवा बैटर ने तूफानी पेसर की गेंद पर दो छक्के भी उड़ाए थे.

पहले घरेलू सीजन में ही छोड़ी छाप

साईं सुदर्शन ने इसी साल घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया है. इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 3 शतक ठोकने के साथ ही रणजी ट्रॉफी में भी दो सेंचुरी जमाई थी. इसमें डेब्यू पर शतक भी शामिल है.

मां हैं साईं की फिटनेस ट्रेनर

साईं सुदर्शन की मां ऊषा भारद्वाज खुद नेशनल लेवल की वॉलीबॉल प्लेयर रही हैं और फिलहाल, इस क्रिकेटर की फिटनेस ट्रेनर हैं. जब से महामारी शुरू हुई है, तब से ही वो सुदर्शन की फिटनेस की देखरेख कर रहीं और उन्होंने इन सालों में अपने गोल-मटोल बेटे को सुपर फिट बना दिया. ताकि वो तीनों फॉर्मेट में खेलने की जो डिमांड है, उसे मुताबिक तैयार रहें.

दीपिका, जोशना की भी ट्रेनर रही हैं सुदर्शन की मां

ऊषा भारद्वाज ने एक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में सिर्फ अपने बेटे साईं सुदर्शन को ही तैयार नहीं किया है, बल्कि भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा को भी ट्रेन किया है. वहीं, अभिनव मुकुंद, एल बालाजी और डी हेमलता की फिटनेस को लेकर भी उन्होंने काफी मेहनत की है. शुरू में साईं सुदर्शन को अपनी मां की इस काबिलियत पर यकीन नहीं होता था. लेकिन, साथी खिलाड़ियों से उन्हें जब अपनी मां की इस खूबी के बारे में पता चला तो उन्होंने मां को अपना ट्रेनर बनाया.

लॉकडाउन में मां ने साईं की फिटनेस पर काम किया

ऊषा भारद्वाज ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में साईं सुदर्शन की फिटनेस रुटीन को लेकर बताया, “हमने 3 साल पहले लॉकडाउन के दौरान साईं सुदर्शन की फिटनेस पर काम शुरू किया था. पहले बेसिक वर्क आउट किए. लेकिन, जैसे-जैसे साईं की फिटनेस को लेकर रुचि बढ़की गई, उसने इसे संजीदगी से लेना शुरू किया. इसके बाद उसने मेरे ऊपर सवालों की इतनी बौछार कर दी थी कि मैं ही परेशान हो गई थी.”


 3hmwaw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *