Fridge का इस्तेमाल आज लगभग हर रसोई में होता है. ऐसे में फ्रिज खराब न हो और आप लंबे समय कर उसे इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज खराब नहीं होगी.
आजकल ज्यादातर घरों में फ्रिज होता है और ये सालों से इस्तेमाल भी हो रहा होता है. इसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखा जाए और इसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए. अगर आप अपने फ्रिज का ध्यान ठीक से रखेंगे, तो यह बिना रिपेयरिंग या रिप्लेस किए सालों तक अच्छा चलता रहेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज लंबे समय तक चले , तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी फ्रिज बिना किसी खराबी के लंबे समय तक चल सकती है.
फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को हर 12 महीने में एक बार चेक करना चाहिए और यदि यह ढीली हो रही हो या कहीं से फट रही हो तो इसे तुरंत बद दें. ऐसा नहीं करने से आपका फ्रिज ठंडा नहीं करेगा और कंप्रेसर पर भी लोड आएगा.
फ्रिज के पीछे मौजूद कंडेनसर कॉइल्स को साल में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए. इससे फ्रिज की 70 प्रतिशत समस्याएं कम हो सकती हैं. बता दें कि कॉइल्स और फैन में धूल इकट्ठा होने के कारण कई बार कंडेनसर काम करना बंद कर देता है, जिससे फ्रिज को ठंडा करने में दिक्कत आने लगती है.
फ्रीजर के वेंट्स में ब्लॉकेज हो जाने से फ्रीजर में कूलिंग की समस्या आ सकती है. इससे बचने के लिए वेंट्स को लगातार साफ करें. इससे फ्रीजर में वेंटिलेशन बना रहता है और बिजली की भी बचत होती है.
फ्रिज की टेम्परेचर कंट्रोल सेटिंग्स को लगातार चेक करते रहें, जिससे फ्रिज पर ज्यादा लोड न पड़े. टेम्परेचर सेटिंग्स को हमेशा 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें. फ्रीजर का टेम्परेचर 0 से 10 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें. इससे आपके फ्रिज की लाइफ भी लंबी बनी रहेगी.
नई टेक्नोलॉजी के रेफ्रिजरेटर में ऑटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग हो जाती है, लेकिन पुराने रेफ्रिजरेटर में मैनुअली डिफ्रॉस्टिंग करनी पड़ती है. डिफ्रॉस्टिंग करने से आपके फ्रिज में बिल्ड अप नहीं होता है और फ्रिज कम बिजली खाता है.