श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. दबंगों ने गरीब के मकान में आग लगा दी. देखते ही देखते गरीब का मकान आग के गोले में तब्दील हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी के चलते दबंगो ने गरीब के घर में आग लगाई है. घर जलकर पूरा राख हो गया है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को आग लगने की सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है. यह आग लगने की घटना थाना गिलौला के पुरुषोत्तमपुर क्षेत्र की है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की है.
80 बीघा खेतों में लगी आग
वहीं, दूसरी ओर श्रावस्ती जिले में एक और आग की घटना सामने आई है. इस आग लगने की वारदात में सीधे तौर पर किसानों को नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को आग लगने से 80 बीघा फसल जल गई. यह आग की वारदात जिले के जमुनहा तहसील क्षेत्र के लोनियनपुरवा क्षेत्र की है.
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
खेतों में आग लगने से कई किसानों के फसल जल गई है. इन खेतों में गेंहू की फसल खड़ी हुई थी. इससे किसानों को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. इस सीजन में गेहूं के फसल की कटाई होती है. फसल पूरी तरह से पकी हुई खड़ी थी. इसलिए आग लगने से किसानों को ज्यादा नुकसाना हुआ है.
सरकारी अधिकारी ले रहे फसल के नुकसान का जायजा
खेतों पर आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. उन्होंने आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना के बाद राजस्वकर्मी के अधिकारी फसल के नुकसान का जायजा ले रहे हैं. ताकि पीड़ित किसानों को फसल के नुकसान का सरकार द्वारा मुआवजा दिया जा सके.
बता दें कि जैसे ही गर्मियों के मौसम की शुरुआत होती है. फसलों व अन्य स्थानों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी गर्मी के मौसम के दौरान ज्यादा आगे लगती हैं. इसलिए फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर रहते हैं.