Ajay Rai: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कराई गयी

Ajay Rai: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कराई गयी

कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय राय ने शुक्रवार को यह दावा किया कि भोजपुरी फिल्‍मों की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कराई गई है। राय ने दुबे के पैतृक आवास पर शुक्रवार को आयोजित शोकसभा में शामिल होकर पुष्‍प अर्पित किया और अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी।

अजय राय ने शोकसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की आकांक्षा के परिजनों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सीबीआई जांच में अभिनेत्री की हत्या के पीछे का षड्यंत्र और उसके ‘‘हत्यारों को बचाने वालों को राजनीतिक संरक्षण का सच’’ निश्चित रूप से सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, आकांक्षा ने निश्चित रूप से आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या कराई गई है।

उसके परिजनों की जो मांग है उसे सरकार पूरा करे। सीबीआई जांच में षड्यंत्र और हत्यारों को संरक्षण देने का भी खुलासा हो जाएगा। पूर्व मंत्री ने अभिनेत्री के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। गौरतलब है कि 25 वर्षीय भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं। वह एक फंदे से लटकी मिली थीं। पुलिस ने दुबे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गायक समर सिंह को बृहस्पतिवार रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब यह मालूम हुआ कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष (अजय राय) दिवंगत अभिनेत्री के घर जा रहे हैं तो सरकार ने रात में ही समर सिंह को गिरफ्तार करा लिया।’’ राय ने दावा किया कि समर सिंह को सरकार ने सिर्फ इसलिए पकड़ा क्योंकि उनके (अजय राय के) आज यहां आने की सूचना थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *