New Delhi: राम गोपाल वर्मा का एक्टर के साथ अजीब है कनेक्शन, फोन पर ही हो जाती है तकरार

New Delhi: राम गोपाल वर्मा का एक्टर के साथ अजीब है कनेक्शन, फोन पर ही हो जाती है तकरार

नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जो हर किरदार को पर्दे पर जीवंत कर देते हैं. चाहे वो ‘सत्या’ के गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का किरदार हो या शूल में सिस्टम से जूझते पुलिसवाले का, हर रोल और डायलॉग में मनोज लोगों को याद रह जाते हैं. नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जा चुके एक्टर अपने हर किरदार में फिट बैठते हैं. इंडस्ट्री में उनके निभाए किरदार यादगार बन जात हैं. करियर के इस मुकाम पर आकर भी वह एक डायरेक्टर से खूब खरी खोटी सुनते हैं. लेकिन क्यों? तो आइए जानते हैं.

राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की जोड़ी को इंडस्ट्री में शानदार फिल्में देने के लिए याद किया जाता है. मनोज बाजपेयी अपने करियर को राम गोपाल वर्मा की देन ही मानते हैं. उनका कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड को ‘सत्या’, ‘अक्स’ और ‘अलीगढ़’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं. मनोज बाजपेयी फैमिली मैन के लिए तो खासतौर पर पहचाने जाते हैं. निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने जिस भी फिल्म में काम किया वह सुपरहिट साबित हुई. अपने एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा कि उनका पूरा करियर की राम गोपाल वर्मा की देन है.

राम गोपाल फोन पर खूब लगाते हैं क्लास

बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज बाजपेयी ने सुचित्रा त्यागी को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे राम गोपाल वर्मा की वजह से वह आज करियर के इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. उनके करियर को रफ्तार ही राम गोपाल की वजह से मिली और कैसे वो आज भी उनके साथ अक्सर बात करते रहते हैं. राम गोपाल वर्मा ने बताया कि दोनों की की जब भी बात होती हैं तो ‘रामू’ उन्हें सिर्फ गालियां देने के लिए ही फोन करते हैं.

रीमेक सॉन्ग में आए थे नजर का कैमियो

मनोज बाजपेयी हाल ही में आइकॉनिक सॉन्ग ‘सपने में मिलती है’ रीमेक में भी नजर आए थे. एक्टर ने इसमें कैमियो रोल किया था. इस गाने में धवनी भानुशाली और अभिमन्यु दासानी भी अहम भूमिका में नजर आए थे. मनोज बाजपेयी ने इस गाने के बारे में बात की और बताया कि कई बार आप दोस्तों के लिए भी चीजें कर देते हो, बस एक अच्छे जेश्चर के तौर पर मैंने इसमें काम किया.

बता दें कि मनोज बाजपेयी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. लेकिन भले ही उनका संघर्ष लंबा चला, लेकिन आज उन्हें इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिना जाता है. वो बॉलीवुड से लेकर बेव सीरीज की दुनिया तक धमाके कर चुके हैं. मनोज बाजपेयी अपने कई इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं कि चाहे आपके पास काम है या नहीं, प्रैक्टिस होना बेहद जरूरी है. अगर आप में प्रतिभा है तो आपको काम मिलेगा, फिर भले आप किसी अभिनेता के बच्चे हो या न हो.


 bfdhqh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *