IPL 2023: घातक गेंदबाज की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री, मूछों को ताव देकर दी खुशखबरी

IPL 2023: घातक गेंदबाज की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री, मूछों को ताव देकर दी खुशखबरी

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत कुछ टीमों ने शानदार जीत के साथ की. वहीं, कुछ टीमें पहले मैच में हार झेलने के बाद वापसी की उम्मीद कर रहीं हैं. इन्हीं में से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का भी है. डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन टीम अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर वापसी की उम्मीद कर रही है. इस बीच दिल्ली के साथ एक घातक गेंदबाज भी जुड़ गया है.

दिल्ली टीम की गेंदबाजी पहले ही काफी घातक है. अब साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे अपने खेमें में शामिल हो चुके हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के चलते वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी में काफी मदद मिलेगी. नॉर्ट्जे के शामिल होते ही फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें तेज गेंदबाज बड़ी-बड़ी मुछों को ताव देते हुए दिल्ली वालों को खुशखबरी सुनाते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली वालों नार्ट्जे आ गया- एनरिक नॉर्ट्जे

तेज गेंदबाज ने वीडियो में कहा, ‘दिल्ली वालों नॉर्ट्जे आ गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत में आकर और दिल्ली के साथ जुड़कर के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं. मैं खेलने के लिए तैयार हूं.’ लखनऊ के खिलाफ मैच में उम्मीद के मुताबिक दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी देखने को नहीं मिली थी. जिसके बाद लखनऊ की टीम ने 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के बीच मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा. डेविड वॉर्नर होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वॉर्नर आज के मुकाबले में किस बदलाव के साथ मैदान में उतरते हैं


 52s4r5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *