पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का सचिन तेंदुलकर चुटकियों में उड़ाते थे विकेट, 8 बार किया आउट

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज का सचिन तेंदुलकर चुटकियों में उड़ाते थे विकेट, 8 बार किया आउट

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सचिन तेंदुलकर ने बैटिंग करते हुए ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम बैटिंग में आज भी ना जाने ऐसे कितने रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें कोई बल्लेबाज अभी तक नहीं तोड़ पाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अपनी धाक जमाई है. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 46, वनडे क्रिकेट में 154 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट दर्ज हैं. पूरी तरह से गेंदबाज ना होते हुए भी सचिन तेंदुलकर कई बल्लेबाजों के लिए हमेशा खतरा बने रहे हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का नाम सबसे ऊपर आता है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इंजमाम उल को सबसे ज्यादा 8 बार आउट किया है. सचिन ने इंजमाम को वनडे में 7 और टेस्ट क्रिकेट में 1 बार आउट किया है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा, स्टीव वॉ, एंडी फ्लावर और मोइन अली इन सभी को चार-चार बार पवेलियन की राह दिखाई है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर के शानदार के बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को मास्टर ब्लास्टर ने सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाया है. इंजमाम उल हक आज भी पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इंजमाम ने अपने वनडे करियर में पाकिस्तान के लिए 378 मैचों में 39.52 की औसत से 11739 रन बनाए हैं. इस दौरान इंजमाम ने 10 शतक और 83 अर्धशतक जड़े हैं. इंजमान उल हक पाकिस्तान के लिए यूनिस खान और जावेद मियांदाद के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं, दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर अपने करियर के दौरान वर्षों तक पाकिस्तान की टीम के लिए एक कांटा बन रहे हैं. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार और शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन वह लगातार पाकिस्तान खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी के जरिये भी अपना शिकार बनाते रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट झटकने का कारनामा भी किया है.


 uu7goo
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *