आजकल ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनसे कई तरह के काम हो जाते हैं. एक ऐसी वेबसाइट भी है जो किसी भी इमेज की लोकेशन बता देती है. यानी आप इस वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं कि फोटो कहां ली गई थी. ऐसे में आप फोटो के जरिए व्यक्ति के लोकेशन को पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
यूजर्स Pic2Map के जरिए फोटो की लोकेशन पता कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Pic2Map.com पर जाना होगा. इसके बाद यहां फोटो को अपलोड करना होगा.
फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन आपको होम पेज पर ही मिल जाएगा. आप यहां से फोटो को प्राइवेट रखने के लिए भी ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे. जैसे ही आप फोटो को अपलोड करेंगे ये लोकेशन की जानकारी आपको दे देगा.
दरअसल ये साइट फोटो के EXIF डेटा का इस्तेमाल करके आपको जानकारी देती है. ऐसे में क्लिक किए गए फोटो में ये डेटा लोकेशन के साथ उपलब्ध होना भी जरूरी है
अगर आप इसमें सोशल मीडिया साइट से लेकर फोटो अपलोड करेंगे तो आपको जानकारी नहीं मिल पाएगी. क्योंकि ये प्लेटफॉर्म्स EXIF डेटा को हटा देते हैं. इसी तरह चाहे फोटो कैमरा से ली गई हो या फोन से GPS भी होना जरूरी है
किसी भी फोटो के EXIF डेटा में ना सिर्फ लोकेशन की जानकारी होती है. बल्कि मॉडल नंबर, अपर्चर, शटर स्पीड, फ्लैश ऑन या ऑफ और फोटो की रेजोल्यूशन जैसी कई जानकारियां भी होती हैं