मनमाफिक के सवालों के ना होने पर उनका जबाब ना देकर बचकर निकल जाना जैसे जितिन प्रसाद जैसे ऊंचे कद के नेता का अंदाज़ सा बन गया है , अखिलेश के सवाल पर तो जितिन कह गए कि कोई नही है टक्कर में पर जैसे ही उनसे थोड़ा टेढ़ा सवाल पूछा गया वो सर्र से थैंक यू बोल कर निकल गए । सवाल था Khanzar Sutra का कि अब पाठ्यक्रम में पंत और निराला की जगह वेदप्रकाश शर्मा के वर्दी वाला गुंडा जैसे उपन्यास पढ़ाये जाएंगे , इस सवाल का जबाब देने के बजाय जितिन प्रसाद निकल गए तेजी से पर पत्रकार भी पीछे से सवाल को दोहराता रहा ।
पाली के रामलीला मैदान में एक समारोह के दौरान यूपी सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह की तारीफों के पुल बांधते हुए जनसभा को सम्बोधित किया और सवायजपुर क्षेत्र से जुड़ी हुई 71 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया।मंत्री ने 27669.70 लाख रुपए की परियोजनओं को जनता को समर्पित किया।इस दौरान अखिलेश यादव के द्वारा काशीराम प्रतिमा के अनावरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहाकि चुनाव आते हैं तो कुछ दल निकल कर बाहर आते हैं और तमाम राजनैतिक हथकंडे अपनाते हैं।मंत्री ने कहाकि मगर प्रदेश और देश की जनता सब समझ चुकी है और नकार चुकी है।उन्होंने कहाकि कह सकता हूं कि क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में।
मंत्री ने कहाकि वह घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहते जो बात कही जाए व धरातल पर लाई जाए क्योंकि जो नेतृत्व है देश में प्रधानमंत्री मोदी का और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेकर उनके कार्य प्रणाली त्याग तपस्या परिश्रम देखा है और उनके बताए हुए रास्ते पर नए भारत का निर्माण हो रहा है नया उत्तर प्रदेश बन रहा है।कहाकि आज सड़कों का जाल बन रहा है।एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे बन जाएगा 3 घंटे मेरठ पहुंच जाएंगे दिल्ली 4 घंटे दूर रह जाएगी जब दूरी कम रह जाएगी तो हरदोई जनपद की जमीनों पर उद्योग आएंगे नौजवानों ने कष्ट देखा है रोजगार के अवसर आएंगे उसको दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार योगी सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध और शुरूआत वहीं से होगी जहां सबसे ज्यादा जरूरत है और वही से कराए जाएंगे नीचे से ऊपर चलेगा,ऊपर से नीचे नही चलेगा।कहजी पहले सरकारों में चंद लोग बंदरबांट कर लेते थे।उनके घरों की खेतों की सड़कें बन जाती थी मगर आज व्यवस्थाएं हैं। मोदी योगी सरकार में नियम है कानून है उसके अनुसार काम किया जा रहा है और हर एक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ संकल्प है कोई वंचित न रह जाए।