New Delhi: Elon Musk ने बदल दिया Twitter Logo, नीली चिड़िया की जगह दिख रहा कुत्ता

New Delhi: Elon Musk ने बदल दिया Twitter Logo, नीली चिड़िया की जगह दिख रहा कुत्ता

Twitter Logo: एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से कई बड़े बदलाव के ऐलान किए हैं, और अब इसी कड़ी में कंपनी के लोगो (logo) को भी चेंज कर दिया गया है. जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है, और सोमवार देर शाम से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो दिख रहा है.

जानकारी के लिए बता दें एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है. इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है.

लोगो में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है.

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एलन मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है, जिसमें एक फोटो भी शेयर की गई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक डॉजकॉइन के सिंबल वाला कुत्ता ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस है, जिस पर ‘ब्लू बर्ड’ की फोटो है. फोटो में कुत्ता ये कह रहा है, ये पुरानी फोटो है’.

ट्विटर के चेंज हुए लोगो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स काफी कन्फ्यूज़ हैं कि ये आखिर क्या है और क्यों है, और कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक ही समझ रहे हैं. कुछ यूज़र ये भी कह रहे हैं कि ऐसा तो नहीं कि ट्विटर को हैक कर लिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *