फोन से स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास हटाने पर हमारे फोन स्क्रीन पर ग्लू का निशान रह जाता है. इससे गंदगी तो चिपकती ही है, साथ ही टच में भी दिक्कत होने लगती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसे साफ करने का तरीका बहुत आसान है. आइए जानें प्रोसेस...
स्मार्टफोन इतना ज़रूरी हो गया है कि हम इसका खास ख्याल रखते हैं. फोन की स्क्रीन पर निशान न आए या फिर गिरने पर इसे किसी तरह का नुकसान न पहुंचे इसके लिए हम टेम्पर्ड ग्लास लगा कर रखते हैं. लेकिन जब कभी टेम्पर्ड ग्लास साइड से टूट जाता या फिर हम खुद इसे निकालते हैं तो देखते हैं कि इसपर ग्लू के निशान आ जाते हैं.
ये चिपचिपे होते हैं, और इसी वजह से इसपर गंदगी भी जमने लगती है. इतना ही नहीं अगर स्क्रीन पर ग्लू लगा हुआ तो ठीक से टच भी काम नहीं करता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके फोन की स्क्रीन चमकने लगेगी.
1-सबसे पहले अपने फोन का स्विच ऑफ कर दें, इससे ये देखने में आसानी होगी कि ग्लू कहां-कहां पर चिपका हुआ है. साथ ही ऐसा करने पर किसी को गलती से कॉल लगने का चांस भी नहीं रहेगा. अगर आपका फोन केस मोटा है तो इसे निकाल कर अलग रख दें. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर यह बहुत बल्की है, तो स्क्रीन के किनारों को अच्छी तरह साफ करने में आपको परेशानी हो सकती है.
2- स्क्रीन को पोंछने के लिए एक साफ लिंट-फ्री (जिसमें रोएं न निकलें) कपड़े का इस्तेमाल करें: कभी-कभी, गोंद को एक मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे आगे और पीछे रगड़ने से दूर हो सकता है. अगर ऐसा नहीं भी होता है तो ये प्रोसेस किसी भी धब्बे या धारियों को हटा देगा, ताकि आपके पास सिर्फ वह गोंद रह जाए जिसे आपको साफ करने की आवश्यकता है.
ध्यान रहे कि अपनी स्क्रीन को साफ करने के लिए आपको कभी भी पेपर टॉवल या टिशू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये हमेशा स्क्रीन पर थोड़ा सा लिंट छोड़ सकते हैं या संभावित रूप से आपकी स्क्रीन पर खरोंच भी सकते हैं.
3- कूकिंग ऑयल में एक लिंट-फ्री कपड़ा डुबोएं और धीरे-धीरे चिपकने वाली ग्लू की जगह पर रगड़ें. खाना पकाने का तेल कोमल होता है और आपके फोन पर नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसके अलावा, तेल चिपचिपे चिपकने वाले ग्लू को ढीला कर देता है. चिपचिपे एरिया को धीरे से रगड़ने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें जब तक कि वे साफ न होने लगें.
खाना पकाने के तेल को कपड़े पर लगाते समय, बस थोड़ा सा ही इस्तेमाल करें. आपको टपकने वाले गीले कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इससे आपके स्पीकर या चार्जिंग पोर्ट में तेल जाने का खतरा हो सकता है. बाद में तेल को साफ करने के लिए, स्क्रीन को साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से कई बार पोंछ लें.