UP: साबरमती जेल में झाड़ू लगाएगा अतीक अहमद भैंस धोने का भी करना होगा काम, प्रतिदिन मिलेंगे 25 रुपये

UP: साबरमती जेल में झाड़ू लगाएगा अतीक अहमद भैंस धोने का भी करना होगा काम, प्रतिदिन मिलेंगे 25 रुपये

गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद फिलहाल साबरमती जेल में बंद है। बीते दिनों उमेश पाल अपहरण मामले में उसे कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई थी। यह पूरा मामला 2006 का है। अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज है। कोर्ट की सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीक अहमद को दोबारा गुजरात की जेल में पहुंचा दिया। अतीक अहमद उत्तर प्रदेश की जेल में नहीं रहना चाहता था। अतीक अहमद को कैदी नंबर 17052 बनाया गया है। अदालत की ओर से उसे सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में जेल में अतीक अहमद को काम करने होंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अतीक अहमद को जेल में जो काम करने होंगे वह हम आपको बता रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद को जेल में झाड़ू लगाना होगा। इसके अलावा उसे बढ़ई का भी काम मिला हुआ है। इतना ही नहीं, उसे खेती करने और मवेशियों को चारा देने का भी काम सौंपा गया है। अतीक अहमद अब जेल में भैंसों को नहलाएगा। बदले में उसे दिहाड़ी मिलेगी। खबर के मुताबिक फिलहाल अतीक अहमद को रोजाना काम करने के बदले 25 रुपये दिए जाएंगे। इसे अकुशल कारीगर की श्रेणी में रखा गया है। अतीक अहमद को 2 जोड़ी कपड़े दिए गए हैं। इसमें सफेद कुर्ता, पजामा, टोपी और गमछा शामिल है। अगर अतीक अहमद को कुशल श्रेणी में रखा जाता है तो उसे 40 रुपये रोजाना दी जाएगी। 

उत्तर प्रदेश से पूर्व विधायक और लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज से 24 घंटे की लंबी यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की वैन से गुजरात लाया गया। वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस 60 वर्षीय गैंगस्टर को लेकर आयी है और जेल परिसर में प्रवेश कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने साबरमती जेल से रविवार को अतीक अहमद को हिरासत में लिया और उसे प्रयागराज ले गए जहां विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने अपहरण के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनायी। फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद को जून 2019 में तब गुजरात के साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।


 gez1ap
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *