भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी ने भी ममता सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोगों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी ने सबको खुला छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रामनवमी पर ही नहीं बल्कि दुर्गा विसर्जन, सरस्वती पूजा शोभायात्रा पर हमाल होता है। हम NIA द्वारा जांच की मांग करते हैं। वोट बैंक की राजनीतिक के चलते पुलिस हिंदूओं को गिरफ़्तार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालिया हमलों और ममता द्वारा धरना प्रदर्शन राज्य में की जा रही तुष्टिकरण की राजनीति का स्पष्ट प्रदर्शन है। हिंसा और पीड़ा को जन्म देने वाला यह पूर्व नियोजित षडयंत्र अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
लॉकेट चटर्जी ने ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दिन और उसके दो दिन बाद हुगली के रिषड़ा क्षेत्र में,नार्थ बंगाल के डालखोला क्षेत्र में और डायमंड हार्बर के विष्णुपुर क्षेत्र में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हमला किया गया है। कुछ दिन पहले बंगाल की सागरदिघी सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें TMC की हार हुई। मुस्लिम वोट बंट गया, जिसके बाद मुस्लिम वोट को खुश करने के लिए ये पहले से प्लान षड़यंत्र किया गया था।
वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में कभी भी जात-पात और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को लेकर सियासत नहीं होती थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने बंगाल में अपना पैर जमाने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का औजार बनाया और लोगों के बीच के अमन को बिगाड़ने लगी। इसका फायदा TMC लेती रही। इन दोनों के कारण आज बंगाल सांप्रदायिक तनाव की चुंगल में आने लगा है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा में रविवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष हो गया था।