नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार आगाज किया. लीग के अपने पहले मैच में बैंगलोर ने 5 बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से शिकस्त दी. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने शानदार अर्धशतक जड़े. विराट आखिर तक नाबाद रहे, जबकि फाफ टीम को जीत के करीब पहुंचाकर आउट हो गए. अगर ये कहा जाए कि एक मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी जानबूझकर आउट होना चाहते थे, तो यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन यह सच है. इस बात का खुलासा खुद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने किया था.
वाकया है आईपीएल के पिछले सीजन का. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 193 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 50 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली. मैच के बाद फाफ ने बताया कि वह पारी के आखिरी ओवरों में खुद आउट होना चाहते थे. दरअसल, वह बहुत थक चुके थे. इतना कि क्रीज पर खड़े हो पाना मुश्किल हो रहा था. फाफ चाहते थे कि फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक बैटिंग करने आ जाएं, ताकि उनकी थकान का असर टीम के स्कोर पर न पड़े.
एक बार तो फाफ ने रिटायर्ड हर्ट होने का भी सोचा, लेकिन तभी दूसरे छोर पर विकेट गिर गया. इसके बाद फाफ ने आउट होने के बारे में योजना बनानी बंद कर दी. ये अच्छा ही रहा क्योंकि उनके नाबाद अर्धशतक की मदद से आरसीबी बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब रही और हैदराबाद को 67 रन से हार का समाना करन पड़ा.
विराट के साथ की शतकीय साझेदारी
रविवार को खेले गए मैच की बात करें मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 171 रन चेज करने थे. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने 14.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़ दिए. फाफ ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. विराट 49 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे. बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.