New Delhi: चेस खिलाड़ी से लेकर IPL तक का सफर; ऐसे बना नंबर-1 गेंदबाज

New Delhi: चेस खिलाड़ी से लेकर IPL तक का सफर; ऐसे बना नंबर-1 गेंदबाज

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल के 16वें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की. उसने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया है, लेकिन उसका पूरा नाम शायद ही किसी को पता हो. खिलाड़ी ने वनडे से लेकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट तक में धमाल मचाया है. टी20 लीग के पिछले सीजन में भी उसने शानदार प्रदर्शन किया था.

आईपीएल में भारत के ही नहीं दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी उतर रहे हैं. टी20 लीग में हमेशा कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता ही है. इस बीच भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया.

मैच में पिछले साल की रनरअप टीम राजस्थान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जाेस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेटपर 131 रन ही बना सकी. चहल ने मैच में 4 विकेट झटके.

32 साल के युजवेंद्र चहल के टी20 में 300 विकेट पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं. यानी वे भारत के टी20 के नंबर-1 गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तब 265 मैच में 24 की औसत से 303 विकेट लिए हैं. 6 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिया है. 25 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया की ओर से 75 टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल क्रिकेट में आने से पहले चेस खेलते थे. वे वर्ल्ड चेस टूर्नामेंट में भी उतर चुके हैं, लेकिन स्पॉन्सर की कमी के चलते उन्हें खेल छोड़ना पड़ा था.

लेकिन क्या आपको युजवेंद्र चहल का पूरा नाम पता है. शायद बेहद कम लोग उनका पूरा नाम जानते होंगे. उनका पूरा नाम युजवेंद्र सिंह चहल है. 2022 में उन्होंने यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की. आईपीएल के पिछले सीजन में चहल ने सबसे अधिक विकेट लिए थे.

युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया की ओर से 72 वनडे भी खेले हैं. 27 की औसत से 121 विकेट लिए हैं. 42 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. पिछले दिनों उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे


 vpsi7l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *