रोहित शर्मा का 15 करोड़ी बैटर फ्लॉप, MI के पहले मैच में डुबो दी लुटिया

रोहित शर्मा का 15 करोड़ी बैटर फ्लॉप, MI के पहले मैच में डुबो दी लुटिया

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम में डेब्‍यू किया था. हालांकि प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उनपर टीम से बाहर किए जाने की तलवार लटक रही है. मुंबई इंडियंस पर इशान की फॉर्म से चिंतित है.

नई दिल्‍ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियन की बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की ही पोल खुल गई. बैटिंग के दौरान तिलक वर्मा ने टीम की इज्‍जत बचा ली. वहीं, गेंदबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी ने जिम्‍मेदारी नहीं उठाई. जिसके चलते आरसीबी की टीम आठ विकेट से जीती.

इस मैच के दौरान हिटमैन की सबसे बड़ी टेंशन ईशान किशन बने. किशन पर फ्रेंचाइजी ने काफी भरोसा जताया था. यही वजह है कि आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्‍शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने किशन पर 15.25 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. टीम को इसका फायदा कम और खामियाजा ज्‍यादा उठाना पड़ रहा है.

ईशान किशन मुंबई इंडियंस के पहले मैच के दौरान 13 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बैट से दो चौके ही आए थे. मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब किशन रोहित शर्मा टीम के लिए सिरदर्द बने हों. इससे पहले पिछले सीजन के दौरान भी किशन का बल्‍ला शांत ही रहा था. तब भी इशान ने यह सफाई तक दी थी कि ‘इतनी राशि अगर मुझे दी गई है तो इसमें मेरी क्‍या गलती है?

ईशान किशन टीम इंडिया में भी टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जनवरी के महीने में उन्‍हें श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी वाली टीम में मौका दिया गया. एक भी मैच में किशन के बल्‍ले से रन नहीं आए. 

बांग्‍लादेश में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान के लिए टी20 में आगे की राहें इतनी आसान नजर नहीं आती हैं. अगर किशन ने आईपीएल के अगले कुछ मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया तो वो रोहित की टीम से भी बाहर हो सकते हैं.


 ub8phs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *