किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू

किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू

अगर आपने भी कभी महसूस किया है कि वॉशिंग मशीन में धुले हुए कपड़ों से बदबू आ रही है तो हो सकता है इसका कारण आपकी गंदी वॉशिंग मशीन हो. इसे अच्छे से साफ करने के लिए आपको किचन की सिर्फ 2 चीज़ों की ज़रूरत होगी.

कपड़ों की साफ-सफाई के लिए वॉशिंग मशीन से काफी आसानी हो गई है. कंपड़े साफ धुल जाएं, इसके लिए हम अच्छे से अच्छा डिटरजेंट खरीदते हैं. लेकिन अगर आपकी वाशिंग मशीन गंदी हो जाती है, तो समय के साथ यह धुले हुए कपड़ों में बदबू या फफूंदी छोड़ सकते हैं. अगर आपकी वाशिंग मशीन या धुले हुए कपड़ों से बदबू आने लगे तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए ज़रूरी है कि आप घर में रखी

टॉप-लोड वॉशिंग मशीन की बात करें तो फ्रंट-लोडर के मुकाबले ये वॉश साइकल के दौरान मशीन में पानी रखने के लिए गैसकेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. टॉप-लोड मशीन में बदबू अक्सर बचे हुए साबुन से आती है. इसे गर्म पानी के ज़रिए रिंस और स्पिन का इस्तेमाल करके हटाया जा सकता है.

लेकिन अगर आपके पास फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है तो इसके लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने होंगे. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की ज़रूरत होगी.

Step 1-बेकिंग सोडा और पानी: ¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाएं. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डालें.  Step 2- विनेगर: एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक नियमित साइकल पर चलाएं. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग का इस्तेमाल करें.

Step 3-Sponge: एक भाग सिरके, एक भाग पानी के घोल में डुबोए हुए स्पंज के खुरदरे हिस्से की तरफ से साबुन के मैल को या किसी भी बचे हुए गंदे धब्बे को हटाने के लिए साफ करें. आगे भी ऐसी ताजगी बनाए रखने के लिए, हाई-एफिशिंएसी वाली मशीनों के लिए बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. साइकल के बीच ड्रम को सूखा रखें और ज़रूरत के हिसाब से गैसकेट को साफ करें.


 69920q
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *