New Delhi: पहली मोबाइल रिंग आज के दिन ही बजी थी, 3 घंटे के चार्ज से चलती थी केवल 35 मिनट, वजन था 1 किलो से भी अधिक

New Delhi: पहली मोबाइल रिंग आज के दिन ही बजी थी, 3 घंटे के चार्ज से चलती थी केवल 35 मिनट, वजन था 1 किलो से भी अधिक

First Mobile Phone Call: आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन है. हम मोबाइल फोन से कॉल से लेकर शॉपिंग तक, हर तरह के काम कर रहे हैं. मोबाइल फोन की सहायता से हम अपने घर या कहीं भी बैठे किसी भी समय अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या फोन पर सेव किसी भी कॉन्टैक्ट्स से बात कर सकते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहली बार मोबाइल कॉल कब और कहां की गई थी? अगर नहीं तो आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

दुनिया की पहली मोबाइल कॉल

लगभग 50 साल पहले 3 अप्रैल 1973 को आज ही के दिन सबसे मोबाइल फोन से सबसे पहली कॉल की गई थी. इस फोन का इस्तेमाल अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर ने न्यूयॉर्क में किया था. मार्टिन कूपर ने मोटोरोला कंपनी के इंजीनियर थे और वायरलेस मोबाइल तकनीक पर काफी समय से काम कर रहे थे. मार्टिन ने न्यूयॉर्क के स्ट्रीट से बेल लैब्स में काम करने वाले अपने प्रतिद्वंदी इंजीनियर जोएल एंगेल को कॉल किया था.

पहला मोबाइल फोन था इतना भारी!

मार्टिन जिस मोबाइल फोन से बात कर रहे थे उसके मॉडल का नाम DYNATAC 800XI था. ये करीब 1.1 किलो वजन का था और इसे पॉवर देने के लिए बैटरी लगाई गई थी. यह हैंडहेल्ड फोन पूरी तरह वायरलेस था और इसे छत, सड़क, बस या ट्रेन, कहीं भी ले जाया जा सकता था. मार्टिन को इस मोबाइल प्रोटोटाइप को तैयार करने में तीन महीने लगे थे.

आम जनता के लिए 10 साल बाद आया सेल फोन

मोबाइल फोन 1973 में तैयार हो गया था लेकिन आम लोगों तक आने में इसे 10 साल लग गए. कई तरह के रिसर्च और बदलाव के बाद आम जनता के लिए मोबाइल फोन 1983 में बाजार में लॉन्च हुआ. यह अपने प्रोटोटाइप मॉडल से छोटा और हल्का था. इसका वजन 790 ग्राम और लंबाई 10 इंच थी. कंपनी ने असली मॉडल को तैयार करने में 800 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

इसे पावर देने के लिए एक बैटरी का उपयोग किया गया था. इस वजह से इसे पहला ‘सेल फोन’ भी कहा जाने लगा. मजेदार बात यह है कि इसे 10 घंटे चार्ज करने पर सिर्फ 35 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन इसके बावजूद इसकी कीमत 3,990 डॉलर रखी गई थी. आज के हिसाब से इसकी कीमत तकरीबन 10,000 डॉलर होते हैं, जिसकी वैल्यू भारतीय करेंसी में 8 लाख रुपये से भी अधिक है.

भारत में मोबाइल फोन का सफर

भारत में मोबाइल फोन के पहले इस्तेमाल की कहानी भी दिलचस्प है. भारत में मोबाइल फोन से सबसे पहली कॉल 31 जुलाई 1995 को की गई थी. यह कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यम मंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच हुई थी. इस कॉल को पश्चिम बंगाल के राइटर्स बिल्डिंग से दिल्ली संचार भवन में जोड़ा गया था. बता दें कि भारत में मोबाइल फोन सर्विस की शुरूआत मोदी टेल्सट्रा मोबाइलनेट ने शुरू की थी. इस सर्विस सबसे पहले कोलकाता में शुरू हुई थी.


 g935sw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *