Redmi 12C या Moto G13? अगर बजट कम है तो कौन सा फोन रहेगा आपके लिए सही, बैटरी कैमरा सबकुछ लाजवाब

Redmi 12C या Moto G13? अगर बजट कम है तो कौन सा फोन रहेगा आपके लिए सही, बैटरी कैमरा सबकुछ लाजवाब

Redmi 12C vs Moto G13: नया फोन खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले ये देखा जाता है कि हम कितनी कीमत के अंदर फोन खरीदना है. तो अगर कोई बजट फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में 2 ऐसे फोन लॉन्च हुए हैं जो कम दाम में बेहतरीन फीचर्स दे रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं हाल में लॉन्च हुए मोटो G13 और पिछले हफ्ते पेश किए गए रेडमी 12C स्मार्टफोन के बारे में. आइए जानते हैं दोनों फोन एक दूसरे से कितने अलग हैं और आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा.

Display: Redmi 12C एक डुअल-सिम फोन है जो Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इस फोन में 6.71-इंच HD + LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोलूशन 1,600×720 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है. फ्रंट कैमरे को वॉटर ड्रॉप नॉच में रखा गया है और डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

दूसरी ओर, Moto G13 एक डुअल-नैनो सिम फोन है जिसमें 6.5-इंच HD+ (720 x 1600) LCD डिस्प्ले है, और ये रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ आता है, और इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. डिस्प्ले को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है.

Processor: रेडमी 12C फोन MediaTek Helio G85 SoC से लैस है, जो 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है. माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

वहीं Moto G13 की बात करें तो स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC के साथ इंटीग्रेटेड आर्म Mali-G52 MC2 GPU से लैस है. Moto G13 एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है, और इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग है.

Camera: रेडमी 12C में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

दूसरी तरफ मोटो G13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Battery: Redmi 12C फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं मोटो G13 में भी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

4G है 5G?

Redmi 12C कई कनेक्टिविटी विकल्पों जैसे 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, Moto G13 वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2 और GPS के साथ 4G और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

Price: Redmi 12C दो वेरिएंट में उपलब्ध है, बेस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये (4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) है. दूसरी तरफ Moto G13 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है.


 l6l5yw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *