UP Board Result: 5 अप्रैल को होगा जारी, कितना सच है ये दावा? UPMSP ने दिया जवाब

UP Board Result: 5 अप्रैल को होगा जारी, कितना सच है ये दावा? UPMSP ने दिया जवाब

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों को चेक करने का काम पूरा हो गया है. इस वजह से कहा जा रहा है कि UP Board Result को 5 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी इस तरह के दावे वाले पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं. हालांकि, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में इस हफ्ते रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा या फिर वजह कुछ और है. हालांकि, अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया है.

UPMSP ने स्पष्टीकरण दिया है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित नहीं किया जाने वाला है. बोर्ड ने बताया है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही इंफोर्मेशन पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही स्टूडेंट्स से कहा गया है कि वे इस तरह के फर्जी नोटिस से सावधान रहें. बोर्ड ने उन लोगों को भी चेताया है जिन्होंने इस तरह का फर्जी नोटिस तैयार किया है.

नोटिस में क्या कहा गया?

यूपी सरकार के नोटिस में कहा गया, ‘एक फर्जी नोटिस सर्कुलेट किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड 5 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करेगा. ये नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. स्टूडेंट्स को इस तरह के फर्जी नोटिसों से सावधान रहना चाहिए. ऐसे नोटिस तैयार करने में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ यूपीएमएसपी सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी ये नोटिस शेयर किया है.

58 लाख से ज्यादा बच्चों को रिजल्ट का इंतजार

इस साल कुल 58,85,745 छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया. हाई स्कूल के लिए कुल 31,16,487 छात्रों ने और इंटरमीडिएट के लिए 27,69,258 छात्रों रजिस्ट्रेशन किया. यूपी बोर्ड परीक्षा 540 सरकारी केंद्रों, 3523 प्राइवेट केंद्रों और 4690 गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों सहित राज्य भर के 8753 केंद्रों में आयोजित की गई.

10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के लिए बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 फरवरी से हुई. हालांकि, हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को और इंटर के एग्जाम 4 मार्च को खत्म हुए. स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकता है.


 tow6zb
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *