UP: क्या उमेश पाल की पत्नी जया पाल BJP में शामिल होंगी? मेयर चुनाव और अतीक को लेकर कह दी बड़ी बात

UP: क्या उमेश पाल की पत्नी जया पाल BJP में शामिल होंगी? मेयर चुनाव और अतीक को लेकर कह दी बड़ी बात

प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद सहित अन्य दो को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतीक अहमद को सजा सुनाने के बाद उसे गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया है. वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा है कि जब तक उमेश के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तबतक वह शांत नहीं बैठेंगी. साथ ही उन्होंने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए राजनीति में आने की भी बात की है.

जया पाल ने कहा है कि अपने पति को न्याय दिलाने के लिए वो अपनी लड़ाई मजबूती से जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मेयर पद का चुनाव लड़ने का मौका मिले तो वह पीछे नहीं हटेंगी. बताया जा रहा है कि जया पाल अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बीजेपी से करना चाहती हैं. जया पाल ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि उमेश पाल जिस पार्टी से जुड़े थे, वह चाहती हैं कि वह भी उसी पार्टी को चुनें.

उमेश पाल की पत्नी ने योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बाबा (सीएम योगी) न्याय दिलाएंगे. ऐसी पूरी उम्मीद है. वो मेरे पिता जैसे हैं. दोषियों का पूरी तरीके से खात्मा होना चाहिए. वहीं, उमेश की मां ने कहा कि मेरे बेटे के कातिल मारे जाएं. मुझे यूपी के सीएम पर पूरा भरोसा है, जो योगी जी निर्णय लेंगे, वो उन्हें मंजूर है. जया पाल के मुताबिक, पति की हत्या हुए लगभग 35 दिन से ज्यादा हो गए. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अतीक अहमद और अशरफ जैसे माफिया जबतक जीवित हैं, एक आम आदमी सुरक्षित नहीं रह सकता. इन्हें जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए.

बदमाशों ने उमेश पाल की गोली मार हत्या कर दी थी

24 फरवरी को बदमाशों ने उमेश पाल की गोली मार हत्या कर दी थी. उमेश कोर्ट से अपने केस की पैरवी कर वापस लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने दो सुरक्षा गार्ड्स को भी गोली मार दी थी. इनकी भी मौत हो गई थी. वहीं, यूपी पुलिस ने अबतक एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया है.


 ghlpp8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *