उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. डॉक्टर अखलाक के साथ अतीक अहमद के शूटरों की मुलाकात का सीसीटीवी वायरल हुआ है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर अखलाक के घर में शूटर आते दिख रहे हैं. डॉक्टर अखलाक अतीक का जीजा है. जीजा ने आरोपी शूटरों को अपने घर पर पनहा दी थी. सीसीटीवी में डॉक्टर अखलाक के घर में शूटर आते और परिवार से बात करते दिख रहे हैं . डॉक्टर अखलाक को प्रयागराज पुलिस एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर मेरठ से ले गई थी. वहीं अब पुलिस ने अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक को 14 दिनों के रिमांड पर भेजा है.
UP: उमेश पाल के हत्यारे बेखौफ हो अखलाक के घर में घुसे, स्वागत में अतीक के जीजा ने फैला दी बाहें



