आरएसएस के बाल पथसंचलन का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत , बाल स्वंयसेवकों के गणवेश और अनुशासन ने बिखेरी छटा

आरएसएस के बाल पथसंचलन का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत , बाल स्वंयसेवकों के गणवेश और अनुशासन ने बिखेरी छटा

शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल पथ संचलन कार्यक्रम में आये बच्चों के गणवेश और अनुशासन की छटा ऐसी बिखरी कि लोग अचरज भरते रह गए । बाल पथ संचलन मे बाल स्वयंसेवक भारतमाता की जय के उद्घोष के साथ साथ देश गीत भी बड़े ही जोश के साथ गाते दिखे।  बच्चो के उत्साह को देख कर शहर के नागरिकों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

बाल पथसंचलन के इस अवसर पर हरदोई जिले के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने कहा की संघ शाखा में आने से नेतृत्व के गुण पहले से ही विकसित होने लगते हैं। शाखा में गट नायक, गण शिक्षक, मुख्य शिक्षक का दायित्व संभालते संभालते स्वयंसेवक में अनुशासन का भाव और नेतृत्व के गुण उभरने लगते हैं। जिससे उनका विकास होता रहता है। स्वयंसेवकों में कई गुण विकसित होते रहते हैं। शाखा में हर रोज़ कहानी, समाचार समीक्षा आदि के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का बौद्धिक स्तर भी निखरता है। शाखा में जाकर सभी को एक बड़ा परिवार मिलता है। अपने से बड़ों से मार्गदर्शन और स्नेह, छोटों की देखभाल, और साथियों से सामंजस्य आदि के गुण मिलते हैं

संघ द्वारा बच्चों और युवाओं के मानसिक शारीरिक विकास के लिये वर्ष में बाल शिविर, प्राथमिक शिक्षा वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग, गीत प्रतियोगिता, कहानी, खेल प्रतियोगिता, घोष आदि आयोजित करता है। इसके अलावा राष्ट्रीय त्यौहारों को मनाने की परंपरा से राष्ट्र जीवन के प्रति भाव जगाने की दृष्टि से एक प्रभावी माध्यम है। शाखा में अपने क्षेत्र में प्रत्येक परिवार किस प्रकार आदर्श परिवार बन सके, उसके सभी सदस्य संस्कारवान व देशभक्त हों, इसकी चिंता होती है।

इस मौके पर विभाग संघ चालक शिवस्वरूप , जिला संपर्क प्रमुख कृष्ण कुमार , जिला सेवा प्रमुख राजेश , नगर संघ चालक मिथलेश, नगर कार्यवाह विनय, नगर प्रचारक अमरेंद्र सहित सैकड़ों बाल स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Required fields are marked *