कहीं पर डिप्टी सीएम ने तो कहीं पर विधायक ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत , डिप्टी सीएम ने साधा अखिलेश पर निशाना , विधायक ने मिलाई बच्चों के साथ कदमताल

कहीं पर डिप्टी सीएम ने तो कहीं पर विधायक ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत , डिप्टी सीएम ने साधा अखिलेश पर निशाना , विधायक ने मिलाई बच्चों के साथ कदमताल


जिले में बड़े पैमाने पर स्कूल चलो अभियान और संचारी रोगों से रोकथाम के अभियानों की शुरुआत आज की गई । अभियानों की शुरुआत जहां सण्डीला में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की वहीं सवायजपुर विधानसभा में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू अभियान को हरी झंडी दिखाकर बच्चों के साथ रैली में कदम ताल करते दिखाई दिए ।

ब्लाक सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोईयां कला में आयोजित स्कूल चलो अभियान का की शुरुआत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झण्डी दिखाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा शिक्षा में निपुण 10 बच्चों को पाठ्यक्रम प्रदान किया और दो गर्भवती महिला की गोद भराई एवं दो बच्चों को अन्न प्रशासन कराया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत 6 से 14 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों का प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला कराकर उन्हें साक्षर बनायें। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और देश के विकास के लिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना अति आवश्यक है। 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शिवपाल यादव के बयान कि रामराज तभी आएगा जब सपा होगी पर कहा कि उनको अच्छी तरीके से पता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरा प्रदेश गुंडों के गिरफ्त में था और आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है।कहाकि पूरे प्रदेश की जनता लगातार मोदी और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद दे रही है।अखिलेश यादव द्वारा काशीराम प्रतिमा के अनावरण पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा उनकी आत्मा भटक रही है सत्ता के लिए।लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरीके से सपा को साफ कर चुकी है और भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी।अशरफ की पत्नी द्वारा उसके इनकाउंटर की आशंका जताने के सवाल पर डिप्टी सीएम न्यायालय का मामला बताकर निकल गए।

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र , सण्डीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी और MLC अशोक अग्रवाल ने भी लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित किया। 

वहीं सवायजपुर के भरखनी ब्लॉक में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित , गन्ना परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर संविलियन विद्यालय सहुआपुर, प्राथमिक विद्यालय नेवादा व सेढामऊ में सामूहिक रूप से बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया और स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत की ।

स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करने में लगे हुए है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि 6 से 14 वर्ष तक का कोई बच्चा प्रवेश से वंचित ना रहे। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है और शिक्षक उसकी धुरी है। 

वहीं धीरेंद्र प्रताप सिंह जो कि चेयरमैन उत्तर प्रदेश गन्ना परिषद हैं ने प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करते हुए बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कर सभा को सम्बोधित करते कहा कि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करके नौनिहालों के भविष्य को संवारते हैं। 

खण्ड़ शिक्षा अधिकारी भरखनी पूजा सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सभी अपने विद्यालय, घर तथा समुदाय के आसपास सफाई रखें तथा शासन की मंशा के अनुसार सभी बच्चों को नजदीक के प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाएं। कार्यक्रम में सभी के द्वारा संचारी रोग के रोकथाम की  शपथ ली गई। विद्यालय के अध्यापक राधेश्याम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह के रूप में रामचरित मानस भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित , नोडल संकुल शिक्षक चन्द्र भूषण, शिव मोहन, रविन्द्र कुमार, संजय त्रिवेदी, मुकेश कुमार, शुभम तिवारी, अजय चौधरी सोनी पाठक, अंजना पाल सहित कई शिक्षक शिक्षाकाये व अभिभावक उपस्थित रहे।



 usnczf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *