CM योगी आदित्यनाथ: जर्जर भवन, उखड़ी फर्श, छतों पर घास, ऐसा था स्कूलों का हाल, हमने बदली काया

CM योगी आदित्यनाथ: जर्जर भवन, उखड़ी फर्श, छतों पर घास, ऐसा था स्कूलों का हाल, हमने बदली काया

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश व्यापी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भी शुरुआत की है. यह कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. सीएम योगी ने शिक्षा स्तर पर किए गए सरकार के कामों की सराहना की.

सीएम योगी ने बताया कि 2017 में सरकार में आने के बाद जुलाई में स्कूल चलो अभियान शुरु किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. सीएम योगी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में अभियान शुरु किया है. कोई भी बच्चा छूट न जाए. ये अभियान वृहद रूप में चल रहा है. आज एक करोड़ 92 लाख नए बच्चे स्कूल से जुड़े हैं. ये बहुत बड़ी संख्या 6 सालों मे प्राप्त हुई है.

लागू है NCERT का पाठ्यक्रम

सीएम योगी ने बताया कि ड्रॉप आउट इसलिए ज्यादा थी, क्योंकि स्कूल के भवन जर्जर होते थे. फर्श नहीं होती थी. स्कूल भवनों के छत पर पेड़ झाड़ी उग आती थी. टॉयलेट नहीं थे. स्कूलों में यूनिफार्म सत्र समाप्ति के बाद आती थी. उन्होंने कहा कि हर बच्चे के लिए दो यूनिफार्म जूते मोजे देने का काम शुरु किया. ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आज एक लाख 36 हजार स्कूलों को बदला जा चुका है. आज एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है.

मौतों को शून्य की दर पर लाने में हुए सफल

यूपी में एक लाख साठ हजार शिक्षकों की तैनाती की है. उन्हें नियुक्तिपत्र दिये हैं. इसका मतलब ये है कि पहले की सरकारों मे इतने पद खाली रहे. एक दौर मे उत्तर प्रदेश मे गोरखपुर, बस्ती पूर्वांचल सहित आस-पास के क्षेत्र मे इसे फलाइटिस से 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौतें हुईं. किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. आज हम इस बात को कह सकते हैं कि हमने अंतर्विभागीय समन्वय करके इसेफलाइटिस से होने वाली मौतों को शून्य की दर पर लाने मे सफल हुए हैं.

हमारी सरकार की हर क्षेत्र में हो रही तारीफ

एक योग्य शिक्षक केवल पाठ्यक्रम को पढ़ा देना ही नहीं होता है. एक बच्चे को योग्य बना देने से आपकी योग्यता साबित होगी. सीएम योगी ने कहा कि आप देख रहे होंगे कि हमारी सरकार में माफिया को कैसे सजा मिल रही है. हमारे काम की देश में लोग तालियां बजा कर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वह लोग कह रहे. वो अत्याचारी था. पापी था. अन्यायी था. जो व्यक्ति गलत होगा, तो उसे भोगना ही पड़ेगा.


 mwyz2k
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *