RCB के चोटिल खिलाड़ी ने किया वापसी का ऐलान, बताया कब होगा कमबैक

RCB के चोटिल खिलाड़ी ने किया वापसी का ऐलान, बताया कब होगा कमबैक

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत कुछ ही घंटों में होने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक समस्या खड़ी हो गई, जब उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए थे. बताया जा रहा है कि वह आरसीबी के लिए कुछ मैच नहीं खेलेंगे आरसीबी अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी. इससे पहले हेजलवुड ने अपने वापसी की जानकारी दी है.

जोश हेजलवुड ने एज से एक इंटरव्यू में कहा, ‘सब कुछ प्लान के मुताबिक हो रहा है. मैं 14 अप्रैल तक वापसी करने की कोशिश करूंगा. यह निर्भर करेगा कि मैं अगले दो हफ्ते कैसा हूं. मैं अभी जाने के लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन अगले हफ्ते तक मुझे उम्मीद है कि मैं वहां जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाऊंगा.’

वुड ने आगे कहा, ‘टी20 में आपको वर्क लोड लेने की जरूरत नहीं है. मुझे जाते ही तेज गेंदबाजी की 12 सेशन करने की जरूरत होगी. उसके बाद मैं खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा. टी 20 टेस्ट क्रिकेट या वनडे क्रिकेट से काफी अलग है आपको सिर्फ 20 तेज गेंद फेंकने की जरूरत होती है, जो मैच को काफी नजदीक लेकर जाता है.’

बता दें कि जोश हेजलवुड अकिलीस नाम की समस्या से परेशान है. उन्हें ठीक होने में हफ्ते भर से ज्यादा का समय लग सकता है.यही वजह है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले. यह देखना दिलचस्प होगा कि जोश कब तक आरसीबी की टीम में वापसी करते हैं.


 letxue
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *