नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज आज से हाे रहा है. टी20 लीग के उद्घाटन मुकाबले से पहले 2 नए खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिल गया है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम ने तेज गेंदबाज संदीप वारियर को जगह दी है. वारियर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और क्रिकेट में करियर बनाने की ठानी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह दिल्ली ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को शामिल किया है. मौजूदा सीजन में दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास है. आईपीएल के पहले मैच में आज गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है.
संदीप वारियर ने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाद में वे तमिलनाडु चले गए. आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 के 68 मैच में 62 विकेट लिए हैं. 19 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7 के आस-पास की है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 से अधिक झटक चुके हैं.
मिलेंगे 50 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस ने 31 साल के संदीप वारियर को 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल को 20 लाख मिलेंगे. बुमराह को मुंबई की ओर से 12 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.
पोरेल के पास सिर्फ 3 मैच का अनुभव
20 साल के अभिषेक पोरेल की बात करें, तो उनके पास सिर्फ 3 ही टी20 मैच का अनुभव है. बंगाल के इस युवा विकेटकीपर बैटर के पास दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रहने का खेलने का मौका मिलेगा. टी20 में नाबाद 20 रन उन बेस्ट प्रदर्शन है. वे हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं. दिल्ली को पहले मैच में 1 अप्रैल को लखनऊ से भिड़ना है, जबकि मुंबई इंडियंस का पहला मैच 2 अप्रैल को आरसीबी से है.