दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी, IPL को मिलेगा नया चैंपियन, रोहित-धोनी को पीछे छोड़ देगी ये टीम

दिग्‍गज ने की भविष्‍यवाणी, IPL को मिलेगा नया चैंपियन, रोहित-धोनी को पीछे छोड़ देगी ये टीम

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कई दिग्‍गज खिलाड़ियों ने इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को लेकर अपनी राय रखी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी इस बाबत भविष्‍यवाणी की है. कैलिस के मुताबिक, यह बताना बेहद मुश्किल होता है कि कौन सी टीम विजेता बनेगी. प्‍लेऑफ खेलने वाली टीमों का सेलेक्‍शन करना ही बड़ी बात है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा आईपीएल की सभी टीमों में इतनी क्षमता है कि वे कभी भी पासा पलट सकती हैं.

जैक कैलिस आईपीएल में रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्‍सा रह चुके हैं. वह 2011 से 2014 तक कोलकाता की टीम में थे. केकेआर ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्‍तानी में आईपीएल खिताब जीता था. जैक कैलिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, टीम कॉम्बिेशन और बाकी समीकरणों को देखते हुए मुझे लगा रहा था कि इस बार आखिरी जंग दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रही है, जिसमें बाजी दिल्‍ली के हाथ लगेगी.

5 बार खिताब जीत चुकी है मुंबई

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम 2020 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी. आईपीएल 2022 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्‍ली की अगुआई डेविड वॉर्नर करेंगे. टीम अपना पहला मैच एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलेगी.

वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम लीग में अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. हालांकि, पिछला सीजन मुंबई के लिए बेहद खराब रहा था और टीम 14 मैचों में केवल 4 ही जीत पाई थी. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से करेगी.


 jml1va
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *