घरों या ऑफिस में दराज और कैबिनेट्स पर आमतौर पर चाबी से खुलने वाले लॉक ही लगाए जाते हैं. लेकिन, अगर आप चाहें तो एक छोटे से डिवाइस से स्मार्ट बना सकते हैं. इसे लगाने के बाद आपका कैबिनेट अल्ट्रा-सेफ हो जाएगा. क्योंकि ये फिंगरप्रिंट से ही ओपन होगा. ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में.
आमतौर पर घरों या ऑफिस में कैबिनेट में या जरूरी सामान या पेपर रखे जाने वाले दराज या लॉकर में चाबी से खुलने वाले लॉक होते हैं. लेकिन, चूंकि आजकल टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है. ऐसे में इसके स्मार्ट ऑप्शन भी बाजार में मिलने लगे हैं.
आप अमेजन से SUMNEW DIY Smart Biometric प्राइवेसी लॉक को खरीद सकते हैं. ये एक छोटा सा डिवाइस है, जिसे आप किसी भी कैबिनेट में लॉक की जगह लगा सकते हैं.
इसे लगाने के बाद आप कैबिनेट को फिंगरप्रिंट टच करके ही खोल पाएंगे. इसे लगाने के लिए आपको ड्रिल मशीन की मदद लेनी होगी. इसमें तीन बैटरी लगती है. अगर कभी इमरजेंसी में आप बैटरी को चेंज करना भूल गए और ये लॉक ही रह जाए तो इसे पावरबैंक से ओपन कर सकते हैं
इस डिवाइस में टोटल 20 फिंगरप्रिंट शामिल किए जा सकते हैं. अमेजन पर फिलहाल इसकी बिक्री 1,899 रुपये में की जा रही है. साथ ही 100 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है
किसी भी कैबिनेट में इसे लगाने का एक बड़ा फायदा ये है कि एक तो सेफ रहेगा. यानी कोई दूसरा व्यक्ति अगर आप घर घुस जाए तो इसे ओपन नहीं कर पाएगा. साथ ही यहां डुप्लीकेट चाबी वाली समस्या भी नहीं रहेगी. साथ ही बच्चों से जरूरी सामानों को बचाने के लिए भी ये काम आएगा