उधर आगाज सफेदपोशी ओढ़ने की पहली सीढ़ी के चुनाव का , इधर आगाज सट्टेबाजी के उत्सव का , तमाशा जनता तेरे आगे
कल नगरनिकाय चुनावों का आधिकारिक बिगुल बज गया आरक्षण चार्ट जारी होकर और आज से होगा सट्टेबाजों के उत्सव आईपीएल का आगाज । गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। 21 मई को सीजन का आखिरी लीग मैच और 28 मई को फाइनल खेला जाएगा। हरदोई जिले का कुख्यात रँगरसिया हाईटेक सट्टेबाज जिसे गुरु उपनाम से पुकारा जाता है बेटिंग की दुनिया मे निकाय चुनाव की सीढ़ी पकड़कर सभासद बनने की तैयारी में है वो भी राष्ट्रवादी , सत्ताधारी पार्टी के सहारे से , आईपीएल की सट्टेबाजी से कमाया काला धन इस चुनाव में कैसे , किस पर और किस तरह खर्च किया जाएगा इसकी फील्डिंग भी सज गयी होगी अब तक तो । बीते दिनों बेटिंग की दुनिया के इस गुरु का वोट की गुहार लगाने वाले एक बैनर की तस्वीर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की एक पट्टिका तले खूब वायरल हुई थी , बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ गलबहियां तो थी हीं , ऐसे में युवाओं के भविष्य को बर्बादी की भट्टी में झोंककर कमाए गए रुपये का सुयोग कब, कैसे, किस पर, किस तरह बनेगा इस पर हमारी खंज़र निगाहें बनी रहेगीं ।
हरदोई शहर के रेलवेगंज,नई बस्ती,जिंदपीर चौराहा,सिनेमा चौराहा,आजाद नगर, डाकबंगला चौराहा,कांशीराम कॉलोनी,लखनऊ चुंगी,महोलिया शिवपार नुमाइश चौराहा को सट्टेबाजों का गढ़ माना जाता है।बीते काफी समय से सट्टेबाज बदस्तूर मटका और क्रिकेट सट्टा का कारोबार खुलेआम संचालित करते चले आ रहे हैं।ऐसे में आईपीएल के आगाज से पूर्व ही शहर के प्रमुख सट्टेबाजों ने जिम्मेदारों से सांठगांठ कर अभयदान प्राप्त कर लिया है।यानी सट्टेबाज 2 महीने तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टे के काले कारोबार को खुलेआम संचालित करेंगे और जिम्मेदार अपनी आंखें बंद रखेंगे।
जानकार बताते हैं कि शहर में सट्टा कारोबार को चलाने वाले प्रमुख कारोबारी नई बस्ती,मंगली पुरवा और जिंदपीर चौराहे से अपना काला कारोबार संचालित करते हैं।इनमें एक सटोरिया सफेदपोश बनने के लिए माननीयों के चक्कर भी लगाता रहता है और सभासद बनने की फिराक में है ताकि काले कारोबार पर पर्दा डाला जा सके।सट्टा किंग के नाम से मशहूर सटोरिये ने भी अपना कारोबार शुरू कर दिया है और धड़ल्ले से क्रिकेट सट्टा के कारोबार को अंजाम दे रहा है।पुलिस लाइन के पास कैनाल रोड पर रहने वाले सट्टेबाज,कौशलपुरी मोहल्ले में रहने वाला सट्टा माफिया जिसका धंधा बदस्तूर जारी था।ऐसे में आईपीएल की शुरुआत से पूर्व ही इन्होंने जिम्मेदारों से गिरफ्त में न आने की एनओसी हासिल कर ली है।
आपको बता दें कि मंगली पुरवा चौराहे पर रहने वाले राजनीति की सीढ़ी चढ़ सफेदपोश बनने को आतुर शहर के प्रमुख सट्टेबाज को पुलिस ने उसके घर से साथियों समेत गिरफ्तार किया था।जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही सुस्त पड़ी,कुछ सालों तक तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन अचानक कैनाल रोड पर फ़ायर ब्रिगेड के पास रहने वाले सट्टेबाज को उसके साथियों के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में पुलिस ने सट्टा किंग के नाम से मशहूर सट्टेबाज को धन्नूपुरवा से गिरफ्तार किया था।हालांकि इस मामले में हरदोई पुलिस ने दावा किया था कि सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।मतलब साफ है कि आईपीएल के आगाज से पूर्व सट्टेबाज अभयदान प्राप्त कर चुके हैं,ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का।
दरअसल सट्टेबाजों के चंगुल में फंसकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, तमाम युवा अपना पैसा हार कर बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं तो कई लोग आत्महत्या में भी कर चुके हैं।विगत कुछ वर्ष पूर्व शहर के एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल के बेटे ने इन्हीं सट्टेबाजों से परेशान होकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।ऐसे एक नहीं तमाम युवक इन सट्टेबाजों के चंगुल में फंस कर या तो आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके हैं या इनके चंगुल में फंस कर अपनी जान तक गंवा चुके हैं।लोगों के जान-माल और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई न करना बड़ा सवाल है।हालांकि लोगों की पुलिस से मांग है कि इन सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर इन्हें जेल भेजा जाए ताकि युवा पीढ़ी को बर्बादी के रास्ते पर जाने से बचाया जा सके और उनके परिवार खुशहाली की जिंदगी जी सकें।ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सट्टेबाजों के इस उत्सव में जिम्मेदार पुलिस सट्टेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गरीब बेरोजगार युवाओं को बर्बाद होने से बचाएगी या फिर सट्टेबाजों को अभय दान देकर उत्सव मनाएगी।