नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्क्सशीट शेयर की है. इसके मुताबिक, उनके सबसे कम नंबर मैथ और साइंस एंड टेक में हैं. वहीं उन्हें इंग्लिश में सबसे अधिक नंबर मिले हैं. कोहली के मार्क्सशीट शेयर करने पर फैंस भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोहली की जन्मतिथि 1988 है और उन्होंने 10वीं की परीक्षा 2004 में पास की. यानी 16 साल की उम्र में. मालूम हो कि आईपीएल 2023 आगाज 31 मार्च शुक्रवार से होने जा रहा है. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हैं. टीम को पहले मुकाबले में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है.
विराट कोहली ने जो मार्क्सशीट शेयर की है, उसमें उन्हें इंग्लिश में सबसे अधिक 83 नंबर मिले. इसके अलावा सोशल साइंस में उन्हें 81, हिंदी में 75 और इंट्रोडक्टरी आई टी में 74 नहीं मिले. वहीं कोहली को सबसे कम 51 नंबर मैथ में मिले हैं. वहीं साइंस एंड टेक में विराट को 55 नंबर पर मिले हैं. कोहली ने मार्क्सशाीट शेयर करते हुए लिखा, जिस चीज का सबसे अहम रोल रहा, उसकी अहमियत यहां कम है. इस पर एक फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि साइंस और मैथ दोनों में मेरे नंबर उनसे अधिक हैं.
आपने खुद को मजबूत बनाया
वहीं एक अन्य ने लिखा, आपके नंबर देखकर हम आपके और बड़े फैन हो गए, ये नंबर तो केवल आपके स्कूल के लेवल को दर्शाता है, आपकी 34-35 साल की जिंगदी को नहीं. आप क्लास 10वीं में जरूर कमजोर रहे, लेकिन अब आपने खुद को मजबूत बना लिया है. मालूम हो कि विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे एक सीजन 4 शतक के सहारे 973 रन बना चुके हैं. यह भी एक रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 30 की औसत से 89 रन बनाए थे. वहीं 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक शतक के दम पर 297 रन बनाने में सफल रहे थे.