New Delhi: विश्व कप 2023 को लेकर उमेश यादव, बोले- ये मेरा लास्ट वर्ल्ड कप हो सकता है

New Delhi: विश्व कप 2023 को लेकर उमेश यादव, बोले- ये मेरा लास्ट वर्ल्ड कप हो सकता है

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 की शुरुआत में महज 1 दिन बचे हैं. सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गई हैं. टूर्नामेंट का आगाज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होगी. वहीं दूसरा मुकाबला केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल से पहले केकेआर की टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बताया कि इस साल का विश्व कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

आज तक पर एक इंटरव्यू के दौरान उमेश ने कहा, “आईपीएल में हर किसी का लक्ष्य होता है कि हम ट्रॉफी जीते. हमारे टीम के लड़के काफी मेहनत कर रहे हैं. कोच भी हमारे साथ लगातार जुड़े हुए हैं. हमारी टीम में सब का लक्ष्य एक ही है. मुझे लगता है कि बहुत ही मजा आने वाला है.”

इस दौरान उनसे पूछा गया कि इसी साल वर्ल्ड कप है. यह प्लेटफार्म कितना मायने रखता हैं? वर्ल्ड कप से पहले क्या आपके माइंड में इसको लेकर कुछ चल रहा है? उमेश ने जवाब देते हुए कहा,” जी बिल्कुल, वर्ल्ड कप 4 सालों में एक बार आता है. मेरे लिए हो सकता है कि यह लास्ट वर्ल्ड कप हो. मेरा लक्ष्य यही है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाऊं. क्योंकि वर्ल्ड कप फिर 4 साल बाद आएगा. उस समय तक हम रहेंगे या नहीं इसका पता नही.

बुमराह को लेकर कही यह बात

उमेश ने कहा,” बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे तो वह सबसे अच्छी बात होगी. उनकी खुद यह कोशिश होगी कि वह जल्दी फिट होकर टीम में वापसी कर लें. हमारी टीम की, हमारे फिजियो की कोशिश यही होगी वह जल्द से जल्द वापसी करें. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.”

WTC में बुमराह की अनुपस्थिति में करेंगे टीम को लीड?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फास्ट बॉलिंग को लीड करने पर उमेश बोले,” देखिए अभी आईपीएल है. हमें इस पर फोकस करना है. क्योंकि वो रेड बॉल क्रिकेट हैं. अगर हम व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा करेंगे, तो रेड बॉल क्रिकेट खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा. हमारे पास सिराज हैं, शमी है. तो मुझे लगता है कि टीम काफी मजबूत है. हमें लगता है कि हम काफी अच्छा करेंगे.


 0pi1tr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *