जब बड़े भाई क्रुणाल भारी पड़े हार्दिक पंड्या पर, बनाए सिर्फ 44 रन, टीम से हो गए थे बाहर

जब बड़े भाई क्रुणाल भारी पड़े हार्दिक पंड्या पर, बनाए सिर्फ 44 रन, टीम से हो गए थे बाहर

Hardik Pandya Krunal Pandya: हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में 2015 में बतौर ऑलराउंडर शुरुआत की थी. आज वे कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बना चुके हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें बड़े भाई क्रुणाल पंड्या से कम मौके मिले. उन्हें टीम से बाहर तक होना पड़ा था.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में कमाल कर दिया था. उनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता. अब 31 मार्च से शुरू हो टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो पहला मुकाबल गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है.

हार्दिक पंड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलना शुरू किया. वहीं उनके बड़े भाई क्रणाल पंड्या 2016 में पहली बार उतरे. क्रुणाल के आते ही हार्दिक को मुंबई को मौके मिलने कम हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शानदार वापसी की.

बात आईपीएल 2016 की है. मुंबई इंडियंस की टीम ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी. टीम टेबल में 5वें नंबर पर रही थी. टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या को जहां 11 मैच में खेलने का मौका मिला, तो क्रुणाल पंड्या 12 मैच में उतरे थे. क्रुणाल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था

हार्दिक पंड्या 11 मैच में 6 की औसत से सिर्फ 44 रन ही बना सके थे. 9 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था. वहीं स्ट्राइक रेट 70 का था. वे सिर्फ 4 ही चौके लगा सके थे. बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने 16.3 ओवर गेंदबाजी की और 3 ही विकेट ले सके. इकोनॉमी 9 से ऊपर की रही

दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से हार्दिक से प्रदर्शन के मामले में आगे रहे. क्रुणाल ने 12 मैच में 40 की औसत से 237 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 191 का रहा. 86 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. बतौर बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 6 विकेट भी झटके. इकोनॉमी 8 से कम की रही थी

हार्दिक पंड्या इसके बाद अच्छा प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा बन गए. उन्होंने ओवरऑल आईपीएल के 107 मैच में 30 की औसत से 1963 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 148 का है. 8 अर्धशतक भी लगाया है. वहीं 50 विकेट भी लिए हैं. 17 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन 

वहीं क्रुणाल पंड्या अपने इस प्रदर्शन को आगे बरकरार नहीं रख सके. उन्होंने ओवरऑल आईपीएल के 98 मैच में 22 की औसत से 1326 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 137 का है. वहीं 61 विकेट भी लिए हैं. 14 रन देकर 3 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दोनों भाई साथ में टीम इंडिया की ओर से भी खेल चुके हैं


 l8n0o7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *