IPL 2023 का आगाज 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से होगा. इस बार आईपीएल पुराने होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा स्पिन गेंदबाजों को मिलेगा. क्योंकि इस बार टीमों को अपने घर पर मैच खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में होम कंडीशंस का फायदा स्पिन गेंदबाज उठाएंगे. इस सीजन में 5 स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे. इसमें से 1 ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है.
IPL 2023 इस बार अलग होगा. टीमों को अपने घर में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में जिन टीमों के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज होंगे, उनके लिए राह आसान होगी. पिछले आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में 3 स्पिनर ही थे. इस बार भी होम-अवे फॉर्मेट को देखते हुए स्पिन गेंदबाजो का दबदबा नजर आ सकता है. आईपीएल के 16वें सीजन में 5 स्पिनर्स पर सबकी नजर होगी. आइए एक-एक इनके बारे में जानते हैं
युजवेंद्र चहल: आईपीएल 2022 का पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जीता था. उन्होंने 17 मैच में 19.5 की औसत से 27 विकेट झटके थे. 1 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. हालांकि, उस आईपीएल के बाद चहल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बीते 1 साल में चहल ने 21 टी20 में 23 विकेट लिए. पिछले
राशिद खान: गुजरात टाइटंस का ये लेग स्पिनर हाल ही में टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बना है. पिछले सीजन में राशिद ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. आईपीएल 2022 में राशिद ने 16 मैच में 6.59 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए थे. उन्होंने इसी महीने लाहौर कलंदर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है. उस टूर्नामेंट में इस लेग स्पिनर ने 11 पारी में 20 विकेट लिए थे. ऐसे में र
कुलदीप यादव: चाइनामैन स्पिनर के लिए आईपीएल 2022 कमबैक वाला साबित हुआ था. कुलदीप ने पिछले सीजन में 14 मैच में 20 के औसत से 21 विकेट लिए थे. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद ही कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी हुई थी और बीते 6 महीने उनके लिए शानदार रहे हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 20 मैच में कुल 38 विकेट लिए. कुलदीप की नजर अब वर्ल्ड कप पर है. ऐसे में वो इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की
वानिंदु हसारंगा: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए श्रीलंका का ये स्पिनर पिछले सीजन में गेमचेंजर साबित हुआ था. हसारंगा आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में थे. लेकिन, चहल ने उन्हें पछाड़ दिया था. हसारंगा ने 16 मैच में 16.53 के औसत से 26 विकेट झटके थे. इसके बाद से ही हसारंगा का एक ऑलराउंडर के तौर पर कद बढ़ा ही है. उन्होंने पिछले साल 19 टी20 में 34 विकेट झटके थे.
सुनील नरेन: कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मिस्ट्री स्पिनर ने आईपीएल से पहले ही एक क्लब मैच में 7 ओवर में बिना रन दिए 7 विकेट लेने का कारनामा किया है. पिछले सीजन में भले ही नरेन फीके साबित हुए थे. लेकिन, उनके पास चौंकाने की क्षमता है और इस बार वो गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.